Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अतीक अहमद मर्डर केस में अल कायदा की एंट्री, वायरल हुई बदला लेने की धमकी

हमें फॉलो करें अतीक अहमद मर्डर केस में अल कायदा की एंट्री, वायरल हुई बदला लेने की धमकी
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (10:37 IST)
Atiq-Ashraf Ahmed murder case : सोशल मीडिया पर इन दिनों अल कायदा की 7 पन्नों की एक चिट्ठी जमकर वायरल हो रही है। इसमें गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या का बदला लेने की बात कही गई है। इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई। चिट्ठी की प्रमाणिकता पर भी सवाल उठ रहे हैं।
 
इस चिट्‍ठी में आतंकी संगठन ने अतीक-अशरफ की हत्या का बदला जेहाद के जरिए लेने की बात कही है। इसमें कहा गया है कि जो लोग भी इस वारदात में शामिल थे उनको सबक सिखाया जाएगा। हत्या का बदला लेने के लिए अगर उसको अपनी औलादों की भी कुर्बानी देनी पड़े तो वह देने के लिए तैयार है।
 
7 पन्नों की इस चिट्ठी में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में लाइव टीवी कैमरों के सामने कनपटी पर बंदूक रख कर अतीश और अशरफ का कत्ल कर दिया गया और उनकी हत्या का बदला लिए जाने की जरूरत है।
 
बताया जा रहा है कि अलकायदा की इस चिट्ठी में व्हाइट हाउस से लेकर दिल्ली के प्रधानमंत्री आवास का जिक्र किया गया है। साथ ही पीड़ित मुसलमानों की मदद से बात कही गई है।  
 
उल्लेखनीय है कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात प्रयागराज में पुलिस हिरासत में हत्या कर दी गई थी। पत्रकार बनकर आए अरुण मौर्या, सनी और लवलेश तिवारी ने अतीक और उसके भाई पर उस समय 18 राउंड फायर किए जब वे मीडिया से बात कर रहे थे। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल-डीजल के दामों में आया बदलाव, कच्चे तेल की कीमतों मामूली बढ़ी