राहुल की राजनीति आधारहीन आरोपों की गंदगी उछालना

अवधेश कुमार
राहुल गांधी संसद में दूसरे सबसे बड़े दल कांग्रेस के अध्यक्ष हैं। इस नाते सरकार की आलोचना, उस पर आरोप लगाना तथा उससे जवाब तलब करना उनका अधिकार है और राजनीतिक भूमिका भी। किंतु इस अधिकार और भूमिका के साथ गंभीर जिम्मेदारी निहित है। राहुल गांधी के व्यवहार को देखकर दुख के साथ यह स्वीकार करना पड़ेगा कि वे इस गंभीर जिम्मेदारी का पालन नहीं कर रहे हैं। यह कैसी राजनीति है? वो राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर अभी तक जो कुछ बोले हैं, उनका तथ्यों से कोई संबंध नहीं है यह बार-बार साबित हो रहा है किंतु वे उससे पीछे हटने को तैयार ही नहीं हैं।
 
एक समाचार पत्र में 8 फरवरी को राफेल सौदे पर बातचीत के बीच उपरक्षा सचिव का पत्र प्रकाशित हुआ। उसे लेकर राहुल सुबह-सुबह सामने आ गए। उन्होंने अपना पुराना राग अलापना शुरू कर दिया- फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति होलांदजी ने कहा कि भारत का प्रधानमंत्री चोर है... उसने हमको कहा कि आप अनिल अंबानी की जेब में 30 हजार करोड़ रुपया डाल दो... कॉन्ट्रेक्ट से एचएएल को बाहर निकालो और अनिल अंबानी को दे दो... अब रक्षा मंत्रालय ने भी साबित कर दिया। इस पत्र से पता चलता है कि प्रधानमंत्री ने रक्षा मंत्रालय को नजरअंदाज कर खुद सौदा किया। सोवरेन गारंटी को भी खत्म कर दिया। इससे बड़ा प्रमाण चौकीदार के चोर होने का और कुछ हो ही नहीं सकता।
 
राहुल गांधी पिछले करीब ढाई सालों से राफेल का यह राग अलाप रहे हैं। अभी भारत के लोगों ने राफेल को देखा नहीं है लेकिन राहुल गांधी लोगों को राफेल सुनाते रहते हैं। यह बात अलग है कि अभी तक उन्होंने किसी आरोप के पक्ष में कोई सबूत पेश नहीं किया, कर भी नहीं सकते। अगर पूरा राफेल सौदा करीब 59 हजार करोड़ रुपए का है तो 30 हजार करोड़ रुपया कंपनी किसी की जेब में कैसे डाल सकती है? इस पर आप चाहे खीझिए, हंसिए, गुस्सा करिए, 'राहुल राग' जारी रहेगा। जब 36 राफेल विमान पूरी तरह तैयार अवस्था में खरीदे जाना है तो किसी को साझेदार बनाने का प्रश्न कहां से पैदा होता है?
 
विपक्ष के सबसे बड़े दल के नेता को अगर इतना भी नहीं पता कि ऑफसेट साझेदार और विमान निर्माण साझेदार दोनों में दो चीजें हैं तो फिर हम अपना सिर ही पीट सकते हैं। भारत ने अपनी रक्षा खरीद में यह शर्त लगाई है कि हम जितनी राशि की सामग्री खरीदते हैं उसके 50 प्रतिशत मूल्य का सामान कंपनी को भारत से खरीदना होगा। तो इस नाते राफेल बनाने वाली कंपनियों को भारत में कुछ साझेदार बनाने हैं। वह भी विमान आपूर्ति के बाद लंबा समय उनके पास होता है।
 
इसके लिए राफेल विमान बनाने वाली तीनों कंपनियों जिसका नेतृत्व दस्सॉल्ट करता है उसने अभी तक 72 साझेदारियों पर हस्ताक्षर किए हैं जिसमें से अनिल अंबानी की रिलायंस डिफेंस एक है। इसकी कुल साझेदारी अभी 800 करोड़ के आसपास है जिसमें से 51 प्रतिशत राशि रिलायंस डिफेंस को निवेश करना है। आगे अगर इनके साझे उत्पादों का विस्तार होता है तो पूंजी बढ़ती रहेगी। यह किसी कारोबार की स्वाभाविक प्रक्रिया है जिसका बाद में ऑफसेट अनिवार्यता से कोई लेना-देना नहीं होगा। ऑफसेट और रक्षा सौदों के सभी जानकार बार-बार राहुल गांधी के 30 हजार करोड़ रुपए अनिल अंबानी के पैकेट में डालने के बयान पर हंसते हैं। उनकी पार्टी के लिए भी इस आरोप की रक्षा कठिन है, पर करें तो क्या? पार्टी के शीर्ष नेता के सुर में ताल तो मिलाना ही है।
 
वर्तमान पत्र को ही देखिए। जिस अखबार ने उसे छापा उसने एक तो अधूरा छापा, जो कि पत्रकारिता के मापदंड का उल्लंघन है। किंतु यह अलग से चर्चा का विषय है। उसका पूरा सच सामने आ गया है। उस पत्र में उपरक्षा सचिव एसके शर्मा ने प्रधानमंत्री कार्यालय के राफेल सौदे में बातचीत की चर्चा करते हुए कहा है कि इससे भारत और भारत के वार्ताकार दल की स्थिति कमजोर होगी। इस पर तत्कालीन रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर की टिप्पणी है कि यह अतिवादी प्रतिक्रिया में लिखा गया है। रक्षा सचिव इस मुद्दे को प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव के साथ चर्चा कर सुलझा सकते हैं। खैर, इस मामले में तत्कालीन रक्षा सचिव जी. मोहन कुमार ने राहुल की बातों को यह कहते हुए खारिज किया कि उस पत्र का राफेल की कीमत से तो कोई लेना-देना है ही नहीं।
 
कोई पूर्व अधिकारी किसी नेता के लिए अपमानजक भाषा का प्रयोग नहीं कर सकता इसलिए सभ्य भाषा में उन्होंने जवाब दे दिया है। राफेल सौदे के लिए बने भारतीय वार्ता दल के तत्कालीन प्रमुख एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने भी तथ्यों के साथ सारे आरोपों की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने आगे कहा कि नोट का राफेल खरीद के लिए बात कर रही भारतीय टीम के साथ कोई लेना-देना नहीं था, क्योंकि इसे वार्ताकारों की टीम ने जारी नहीं किया था। किंतु राहुल गांधी का जो रवैया है उसमें उनके द्वारा गलती स्वीकार कर वापस विपक्ष के लिए उपयुक्त सकारात्मक राजनीति पर लौटने की उम्मीद नहीं की जा सकती। उन्होंने तो अपनी पत्रकार-वार्ता के पहले देश के सैनिकों के नाम ही एक ट्वीट कर दिया। इसमें उन्होंने कहा कि देश के वीर सैनिक, आप हमारे रक्षक हों। आप देश के लिए अपनी जान तक देने को हमेशा तैयार रहते हो। आप गर्व हों हमारे। मेरी प्रेस-वार्ता जरूर देखें।
 
देश की सेना को तो अच्छी तरह पता है कि यूपीए सरकार में उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए क्या किया गया था तथा वर्तमान सरकार क्या कर रही है इसलिए उनके ट्वीट का कोई असर सेना पर होगा तो यही कि कांग्रेस के खिलाफ उनका गुस्सा और असंतोष और बढ़ेगा। वे सोचेंगे कि कांग्रेस का यह नेता देश की सेना को मजबूत होने नहीं देना चाहता। किंतु इन सबसे परे यह सोचिए कि आखिर देश की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी, जो अकेले या गठबंधन में सबसे ज्यादा समय शासन में रही है, उसके नेता को इस तरह की राजनीति करनी चाहिए? उसे ऐसी गिरी हुई भाषा का उपयोग करना चाहिए?
 
राहुल ने कहा कि क्या मोदी को स्किजोफ्रेनिया है? वे एकसाथ दोहरे व्यक्तित्व के शिकार हैं। वे एक साथ चोर हैं और चौकीदार हैं। एक बार मुझे देखें और एक बार प्रधानमंत्री को देखें। आपको समझ आ जाएगा कि कौन घबराया हुआ है? अब इस तरह की भाषा का क्या उत्तर दिया जा सकता है? प्रश्न यह है कि राहुल गांधी ऐसा क्यों कर रहे हैं? ऐसा तो हो नहीं सकता कि उनको अब तक राफेल के सच का पता नहीं चला होगा।
 
लगता है राहुल गांधी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पूर्व राजनीति को धारण किया है। केजरीवाल तब इसी तरह नेताओं पर आरोप लगाते थे और दावा करते थे कि उनके पास इसके पूरे प्रमाण मौजूद हैं। उसके बाद वे दिल्ली विधानसभा चुनाव में सफल रहे। शायद राहुल गांधी को लगता होगा कि उसी रास्ते पर चलकर वे भी चुनाव में सफल हो सकते हैं। क्या संयोग है? राहुल की पत्रकार-वार्ता के बाद केजरीवाल का भी बयान आ गया कि जिस तरह हमारे कार्यालय पर सीबीआई ने छापा मारा, कोलकाता के कमिशनर कार्यालय पर छापा मारा, उसी तरह प्रधानमंत्री कार्यालय पर छापा मारा जाना चाहिए।
 
जरा सोचिए, इस तरह के नेता हमारे देश के राजनीतिक क्षितिज पर छाए हुए हैं जिनको यह भी नहीं पता कि वे जो बोल रहे हैं उसका अर्थ क्या है और वह कितना हास्यास्पद और निंदनीय है। राहुल गांधी यह न भूलें कि केजरीवाल को एक-एक कर उन सभी नेताओं से लिखित में क्षमा मांगनी पड़ी जिन्होंने इनके आरोपों के विरुद्ध न्यायालय में मुकदमा दायर कर दिया था।
 
राहुल को यह भी समझना होगा कि भारत केवल दिल्ली नहीं है। एक महानगर राज्य के विधानसभा चुनाव में सफल हो जाना और देश के लोकसभा चुनाव में सफल होने में जमीन-आसमान का अंतर है। इस तरह की नासमझ राजनीति से देशव्यापी सफलता पाने की उम्मीद करना बताता है कि न केवल राहुल बल्कि पूरी कांग्रेस पार्टी किस तरह दिशाहीनता की शिकार है। यह जानते हुए भी कि राहुल और उनके रणनीतिकार आधारहीन आरोपों की गंदगी उछालने की गैरजिम्मेवार राजनीति से बाज नहीं आने वाले। हमारा सुझाव होगा कि जरा ठहरकर सोचें कि आखिर ऐसा करके ये लोकतंत्र का कितना नुकसान कर रहे हैं?

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सर्दियों में रूखी त्वचा को कहें गुडबाय, घर पर इस तरह करें प्राकृतिक स्किनकेयर रूटीन को फॉलो

Amla Navami Recipes: आंवला नवमी की 3 स्पेशल रेसिपी, अभी नोट करें

Headache : बिना साइड इफेक्ट के सिर दर्द दूर करने के लिए तुरंत अपनाएं ये सरल घरेलू उपाय

बिना दवाइयों के रखें सेहत का ख्याल, अपनाएं ये 10 सरल घरेलू नुस्खे

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

सभी देखें

नवीनतम

कोरोना में कारोबार बर्बाद हुआ तो केला बना सहारा

केला बदलेगा किसानों की किस्मत

भारतीय लोकतंत्र में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही असमंजस में हैं!

Style Secrets : स्मार्ट फॉर्मल लुक को पूरा करने के लिए सॉक्स पहनने का ये सही तरीका जान लें, नहीं होंगे सबके सामने शर्मिंदा

लाल चींटी काटे तो ये करें, मिलेगी तुरंत राहत

अगला लेख
More