Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

करोड़पति ही नहीं, वह दुनिया के लिए मिसाल भी बनी...

हमें फॉलो करें करोड़पति ही नहीं, वह दुनिया के लिए मिसाल भी बनी...
webdunia

देवेंद्रराज सुथार

टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक 'कौन बनेगा करोड़पति' के 10वें संस्करण में असम के गुवाहाटी की रहने वाली विनीता जैन ने 1 करोड़ रुपए जीतकर महिलाओं के लिए नई मिसाल कायम की है। इसके साथ ही विनीता जैन इस संस्करण की पहली करोड़पति बन गई है और साथ ही में सात करोड़ रुपए यानी 'कोटी की चोटी' का प्रश्न खेलने वाली पहली प्रतिभागी भी बन चुकी है।
 
हालांकि वे सात करोड़ रुपए के प्रश्न का उत्तर नहीं दे पाईं और उन्होंने खेल को बीच में ही छोड़ने का निर्णय लिया। लेकिन यदि वे 7 करोड़ रुपए के प्रश्न का उत्तर देने में रिस्क लेतीं, तो सात करोड़ जीत जाती। क्योंकि गेम क्विट करने के बाद उनके द्वारा बताया गया उत्तर बिलकुल सही था। खैर, लालच बुरी बला है और उत्तर की पूर्ण पुष्टि न होने के कारण विनीता जैन के द्वारा लिया गया यह निर्णय एक सूझबूझ वाले प्रतिभागी की निशानी को साबित करता है। 
 
जिस तरह से विनीता जैन ने अपने ज्ञान के बलबूते पर एक के बाद एक आने वाले प्रश्नों का उत्तर दिया वह वाकई में काबिले तारीफ है। खासकर उन तमाम महिलाओं के लिए सबक है, जो अपने को एक महिला होने के नाते कमजोर समझती हैं और साथ में उन समस्त लोगों की दकियानूसी सोच पर कड़ा प्रहार है, जो बालिकाओं को पराया धन समझकर उनकी शिक्षा पर ग्रहण लगाते हैं।
 
विनीता जैन ने शो के दौरान बताया कि उनकी शादी वर्ष 1991 में हुई थी और 6-7 साल के अंदर वह बेटे रोहित और बेटी काव्या की मां बन गईं। इसके बाद 2003 में पति बिजनेस के सिलसिले में बाहर गए, तभी आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था। तब से अब तक उनका कोई अता-पता नहीं है। अकेलेपन से जूझने और डिप्रेशन से बचने के लिए वह ट्यूशन पढ़ाने लगीं। उनकी मानें तो वे पढ़ा भी रही हैं और पढ़ भी रही हैं। उन्होंने बताया कि जल्दी शादी होने की वजह से वह अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाई थीं, इसलिए अब आगे पढ़ने का फैसला लिया। 
 
निःसंदेह, विनीता जैन ने ऐसा करके साबित कर दिया कि पढ़ने और सीखने की कोई उम्र नहीं होती है और धैर्य, लगन व कठिन परिश्रम के साथ किसी भी परिस्थिति में अपने हुनर को सिद्ध किया जा सकता है। पति के अपहरण के बाद उनके अभाव में घर, परिवार और बच्चों की जिम्मेदारी को निभाते हुए जिस तरह से उन्होंने स्वयं को शिक्षित करने का निर्णय लिया वह उनकी जीवटता और जिजीविषा का प्रमाण है। शो के दौरान गेम के होस्ट महानायक अमिताभ बच्चन भी विनीता जैन के जीवन संघर्ष और उनके प्रश्नों के उत्तर देने के तरीके के प्रभावित होकर उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए। इस तरह 'कौन बनेगा करोड़पति' के इतिहास में विनीता जैन ने एक करोड़ रुपए जीतने वाली पांचवीं महिला बनने का खिताब अपने नाम कर लिया। 
 
इन सब के साथ ही 'कब तक रोकोगे' थीम पर आधारित केबीसी के इस दसवें संस्करण में शुरू किया नया सेगमेंट 'करमवीर' समाज के रियल हीरोज की प्रेरक कहानी देश और दुनिया के समक्ष लाने का एक बेहतर माध्यम बन चुका है। यह अच्छा है कि आज की टेलीविजन दुनिया में तरह-तरह के असांस्कृतिक व फूहड़ धारावाहिक व फिल्मों की बाढ़ आई हुई है, ऐसे में 'कौन बनेगा करोड़पति' जैसा शो ज्ञान के गुर सिखाने के साथ ही लोगों का शुद्ध मनोरंजन भी कर रहा है। 
 
इस शो को लंबे समय से होस्ट कर रहे 'बि‍ग बी' यानी सदी के महानायक अमिताभ बच्चन अपने प्रस्तुतिकरण से हर किसी को प्रभावित तो कर ही रहे हैं, साथ में हिन्दी का बेहतर प्रयोग करके उसे वैश्विक भी बना रहे है। अत: यह कहना गलत नहीं होगा कि केबीसी ने लोगों को एक ऐसा मंच उपलब्ध कराया, जहां वे अपने ज्ञान का लोहा मनवाकर दुनिया को अपना हुनर दिखाकर कह रहे हैं - 
 
तुम हालातों की भट्टी में, जब-जब भी मुझको झोंकोगे
तब तपकर सोना बनूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…
 
इस शो में आने और धन जीतने के बाद बहुत से लोगों की जिंदगी बदल गई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नौ कन्या पूजने के बाद भी नहीं मिलेगा पुण्य....अगर नहीं किया इसमें शामिल इन्हें...