'हम हैं माई के लाल' के नारे लगाकर सपाक्स का जोरदार शक्ति प्रदर्शन, 2 अक्टूबर को होगा पार्टी का ऐलान

विशेष प्रतिनिधि
रविवार, 30 सितम्बर 2018 (17:59 IST)
भोपाल। चुनाव से ठीक पहले मध्यप्रदेश में एक और राजनीतिक दल ने सियासी मैदान में अपनी ताल ठोंक दी है। भोपाल के कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड में नए बनने जा रहे राजनीतिक दल सपाक्स ने अपना जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया।
 
 
शहर के बाहरी इलाके में स्थित कलियासोत ग्राउंड में सुबह से विभिन्न जिलों से आए सपाक्स के कार्यकर्ता रैली के रूप में पहुंचना शुरू हो गए थे। प्रशासन ने रैली में शामिल होने के लिए सिर्फ 5,000 लोगों की अनुमति दी थी लेकिन रैली में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। रैली में एक ओर युवा वर्ग के कार्यकर्ता काले कपड़े पहनकर सरकार का विरोध कर रहे थे तो दूसरी ओर करणी सेना की महिला कार्यकर्ता अपनी पारंपरिक वेशभूषा में पहुंचकर सरकार का विरोध कर रही थी।
 
 
सपाक्स की महारैली को संबोधित करते हुए संगठन के संरक्षक हीरालाल ने एट्रोसिटी एक्ट में संशोधन को लेकर सरकार को जमकर घेरा, वहीं एक्ट को लेकर कांग्रेस की चुप्पी पर बरसते हुए ऐलान किया कि पार्टी मध्यप्रदेश की सभी 230 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके लिए पार्टी 2 अक्टूबर को बाकायदा पार्टी बनाने का ऐलान कर जल्द ही उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी करेगी। इसके साथ ही हीरालाल ने सरकार पर बरसते हुए कहा कि सरकार के हर दमन का कार्यकर्ता डटकर मुकाबला करेंगे।
 
 
'हम हैं माई के लाल' नारों से भरी हुंकार : सपाक्स की महारैली में विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं से भोपाल का कलियासोत का मैदान दोपहर होते-होते पूरा भर गया है। तेज उमस और गर्मी के बीच कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ 'हम हैं माई के लाल' नारे लगा रहे थे। इसके साथ ही रैली में आए हुए लोगों ने अपने सिर पर 'जय सपाक्स' और 'हम हैं माई के लाल' स्लोगन लिखी हुई टोपी पहन रखी हुई थी।
 
'वेबदुनिया' प्रतिनिधि ने जब ऐसे कार्यकर्ताओं और लोगों से बात की तो उन्होंने सीधे रिर्जेवशन को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बयान का जिक्र करते हुए चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने की बात कही, वहीं रैली में आए लोगों ने एट्रोसिटी एक्ट में हुए संशोधन को लेकर भाजपा को उखाड़ फेंकने की बात भी कही।
 
 
इसके पहले रविवार सुबह से ही सभा में शामिल होने के लिए कार्यकर्ता रैली के रूप में कलियासोत एडवेंचर ग्राउंड पहुंचे। सभा को करणी सेना समेत कई संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More