Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मध्यप्रदेश : भाजपा ने दावेदारों को दिए संकेत, तैयारी करो टिकट पक्का है...

हमें फॉलो करें मध्यप्रदेश : भाजपा ने दावेदारों को दिए संकेत, तैयारी करो टिकट पक्का है...
, बुधवार, 25 जुलाई 2018 (19:57 IST)
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच जहां भाजपा द्वारा कुछ विधायकों के टिकट कटने की खबरें आ रही हैं, वहीं पार्टी ने 'भरोसेमंद' दावेदारों से कह दिया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियों में जुट जाएं। उनका टिकट पक्का है।
 
हालांकि पार्टी की ओर ऐसी कोई अधिकृत घोषणा नहीं की गई है, लेकिन सूत्रों की मानें तो जीतने वाले विधायकों को पार्टी ने कह दिया है कि टिकट की चिंता किए बिना अभी से चुनाव की तैयारी शुरू कर दें। उल्लेखनीय है कि कुछ समय पहले खबर आई थी कि इस राज्य में कुछ विधायकों और मंत्रियों के भी टिकट कट सकते हैं। दरअसल, ये कुछ ऐसे दावेदार हैं, जिनके जीतने की पार्टी को उम्मीद नहीं है।
 
भाजपा ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नारा दिया है- 'अबकी बार 200 के पार'। इसलिए भाजपा टिकट को लेकर फूंक-फूंककर कदम रख रही है। दूसरी ओर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह भी चुनाव पर पूरी नजर रखेंगे। पता चला है कि पार्टी इस बार बूथ स्तर पर कड़ी मेहनत कर रही है।
 
हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि जिन नेताओं के टिकट कटने हैं, उन्हें पार्टी ने अभी स्पष्ट जवाब नहीं दिया है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि चुनाव से पहले पार्टी में असंतोष पैदा न हो। ऐसे में कई विधायकों और मंत्रियों के चेहरों पर चिंता की लकीरें साफ पढ़ी जा सकती हैं।
 
दरअसल, पार्टी को इस बात का भी इंतजार है कि यदि कांग्रेस और बसपा के बीच गठजोड़ होता है तो बसपा के प्रभाव वाले क्षेत्रों में पार्टी को नए सिरे से रणनीति बनानी पड़ेगी। पार्टी के सीनियर लीडर तो यह भी कहते हैं कि इस गठजोड़ से भगवा पार्टी की सेहत पर कोई असर नहीं होगा। पार्टी एक बार फिर राज्य में सरकार बनाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

वकील का खुलासा, न डेविड हेडली जेल में है, न अस्पताल में