Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Tourism : भारत में अक्टूबर में कौन सी जगह घूमने के लिए सबसे अच्छी है?

Advertiesment
हमें फॉलो करें Beaches

WD Feature Desk

, बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:56 IST)
Tour Plan in October: बारिश के मौसम खत्म होने के बाद घूमने का प्लान बनाना बहुत ही बेहरत आइडिया है क्योंकि बारिश के बार चारों ओर हरियाली छायी होती है और झरने भी अपने शबाब पर होते हैं। चारों ओर प्राकृतिक छटा छायी रहती है। ऐसे में घूमने-फिरने के लिए अक्टूबर का मौसम सही है, क्योंकि इस माह में सर्दी या ठंड भी ज्यादा नहीं रहती है। आओ जानते हैं कि अक्टूबर माह में भारत में घूमने के लिए कौनसी सबसे अच्छी 5 जगहें हो सकती हैं। 
 
1. कोवलम बीच : यदि आप समुद्री क्षेत्र में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो लक्ष्यद्वीप, दमण-दीव और केरल के कोवलम बीच पर आप घुमने जा सकते हैं।
 
2. दूधसागर झरना : यदि आप झरनों को देखना चाहते हैं तो आपके लिए मेघालय का टूर सबसे बेस्ट रहेगा। आपके लिए वह दूर है तो गोवा का दूधसागर झरना देखने जा सकते हैं। कर्नाटक के निदगोडु में कुंचिकल झरना देखना भी बहुत शानदार रहेगा या आप चित्रकूट का सबसे चौड़ा झरना भी देख सकते हैं।
 
3. नैनीताल : यदि आप पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं तो सबसे बेस्ट लद्दाख का लेह इलाका है। आप चाहें तो हिमाचल के चंबा या उत्तराखंड के नैनीताल भी जा सकते हैं। यदि आप मध्यप्रदेश के पचमढ़ी जाते हैं तो वहां पर पहाड़ों के साथ ही बहुत सारे झरनों का आनंद में ले सकते हैं। लोनावला हिल स्टेशन भी जा सकते हैं।
 
4. लेह लद्दाख : यदि आप सूर्योदय या सूर्यास्त के अद्भुत दृश्य को देखना चाहते हैं तो लेह लद्दाख, अरुणाचल या कन्याकुमारी जा सकते हैं। धरती पर सूर्य सबसे अरुणाचल में ही निकलता है।
 
5. बाड़मेर : रेगिस्तान को देखना चाहते हैं तो राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर चले जाएं या यदि सफेद रेत का रेगिस्तान देखना हो तो गुजरात के कच्छ जिला चले जाएं। हालांकि कच्छ का सफेद रेगिस्तान रेत का नहीं, बल्कि नमक का है। इसे द ग्रेट रण ऑफ कच्छ कहते हैं।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या शादी के 4 साल बाद पति से अलग होने जा रहीं नेहा कक्कड़? रोहनप्रीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी