Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या शादी के 4 साल बाद पति से अलग होने जा रहीं नेहा कक्कड़? रोहनप्रीत सिंह ने तोड़ी चुप्पी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Neha Kakkar will take divorce

WD Entertainment Desk

, बुधवार, 25 सितम्बर 2024 (13:08 IST)
बॉलीवुड की फेमस सिंगर नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल में से एक हैं। दोनों ने साल 2020 में शादी रचाई थी। दोनों अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। हालांकि बीते कुछ समय से नेहा और रोहनप्रीत के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही है। 
 
सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि नेहा और रोहन के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। साथ ही कपल के तलाक की अफवाहें भी तेजी से फैल रही है। वहीं अब नेहा कक्कड़ ने पति रोहनप्रीत सिंह ने इसपर चुप्पी तोड़ी है। रोहनप्रीत ने बताया कि उनके और नेहा के बीच रिश्ते कैसे हैं। 
 
Neha Kakkar will take divorce
इंस्टेंट बॉलीवुड संग इंटरव्यू के दौरान जब रोहनप्रीत से तलाक के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इसे नकार दिया। रोहनप्रीत ने कहा, देखो रूमर्स तो रूमर्स ही है ना वो सच थोड़े ना हैं। ये तो बनाई हुई बातें हैं। कल कोई कुछ बोलेगा परसों कोई कुछ बोलेगा.. पर ये चीजें आपके पर्सनल रिश्ते को इफेक्ट नहीं करनी चाहिए। 
 
उन्होंने कहा, वो आपको एक कान से सुननी चाहिए और दूसरे कान से निकाल देनी चाहिएN  या आपको सुननी भी नहीं चाहिए। वो लोगों का काम है, उनको कर लेने दो उनको जिसमें मजा आ रहा है। पर हमारी लाइफ अलग है। बात उसी की होती है जिसमें कोई बात होती है। तो बात करने दो लोगों को हमें याद करने दो।
 
Neha Kakkar will take divorce
बता दें कि नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 को शादी की थी। दोनों की पहली मुलाकात उनके म्यूजिक एल्बम 'नेहू दा व्याह' की शूटिंग के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों ने कुछ महीने तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी रचा ली थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमिताभ बच्चन की मेजबानी वाले कौन बनेगा करोड़पति 16 में देखने लायक होंगे ये 5 आकर्षक पल