Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गर्मी की छुट्टियों में पहाड़ों पर बर्फ के नजारे का आनंद लेना है, तो इन जगहों पर जरूर घूमने जाएं

आब-ओ-हवा से लेकर प्राकृतिक सुन्दरता का भरपूर उठा सकेंगे लुत्फ़

हमें फॉलो करें hill stations

WD Feature Desk

hill stations

गर्मी का मौसम आते ही हर कोई ठंडी जगह की तलाश में लग जाता है। खासकर ऐसी जगहें जहां बर्फ का दीदार हो सके, वो और भी खास हो जाती हैं। आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे ही ठंडे स्थानों के बारे में बताएंगे जहाँ आप गर्मियों में बर्फ के नजारे का आनंद ले सकेंगे।

गर्मी के मौसम में जब देश के कई राज्यों में गर्मी का प्रकोप होता है, तो हर किसी का मन करता है कि काश कहीं ठंडी और बर्फीली जगह पर जा सकें। ऐसे में बहुत से लोग पहाड़ों का रुख करते हैं जहां गर्मी से राहत मिल सके। मई और जून के महीने में, जब देश के इलाकों में तापमान बढ़ जाता है, पहाड़ों पर कई जगहों पर बर्फ देखने को मिल जाती है।ALSO READ: ठंडी जगहों पर छुट्टियां बिताना चाहते हैं? जानें, कहां जाएं

आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप गर्मी में भी ठंडे मौसम और बर्फ का मजा ले सकते हैं। अगर आप इस गर्मी में कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो ये जगहें आपके लिए परफेक्ट हो सकती हैं।

रोहतांग
हिमाचल प्रदेश रोहतांग पास मनाली से कुछ ही दूरी पर स्थित है रोहतांग पास, और यहां आपको बर्फ के नजारे देखने को मिलेंगे। यहां की ठंड ऐसी है कि आपको गर्म कपड़े पहनने पड़ेंगे। यह जगह कई फिल्मों की शूटिंग का भी स्थल रही है।

स्पीति घाटी, हिमाचल प्रदेश
अगर आप गर्मी से राहत पाना चाहते हैं और कुछ शांत और सुंदर जगह देखना चाहते हैं, तो स्पीति घाटी आपके लिए बेहतरीन  ऑप्शन है। स्पीति घाटी में जाकर आप बर्फ के साथ ही पुराने बौद्ध मठ और खूबसूरत दृश्य भी देख सकते हैं। यह जगह बहुत ऊंचाई पर है, जिसकी वजह से यहां की हवा ठंडी रहती है। इस ठंडी हवा से गर्मी के मौसम में भी आपको ठंडक का अहसास होता है। यहां का मौसम और प्राकृतिक सौंदर्य देखने लायक होता है।

लेह लद्दाख
लेह लद्दाख घूमने के लिए गर्मियों में एक बेहतरीन जगह है, जहां आप प्रकृति की गोद में शांति और खुशी का अनुभव कर सकते हैं। लेह लद्दाख में गर्मियों का मौसम बहुत ही खास होता है। यहां की पहाड़ियां बर्फ से ढकी रहती हैं और मौसम इतना ठंडा और सुहावना होता है कि आप बिना किसी परेशानी के घंटों बाहर टहल सकते हैं। यहां की ठंडी हवाएं और खूबसूरत नजारे आपको गर्मी से बचाते हैं और आपको ताजगी का अहसास दिलाते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

The Legend of Hanuman Seaseon 4 का ट्रेलर रिलीज, इस दिन डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी स्ट्रीम