Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

अगस्त में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मशोबरा हिल स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन, जानिए कैसे पहुंचे मशोबरा?

हमें फॉलो करें अगस्त में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मशोबरा हिल स्टेशन है बेस्ट ऑप्शन, जानिए कैसे पहुंचे मशोबरा?
, मंगलवार, 19 जुलाई 2022 (16:49 IST)
symbolic picture

अगस्त में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो भारत की बहुत सी जगहों पर घूमा जा सकता है। जैसे हैवलॉक आईलैंड का राधानगर बीच, अंडमान, लोनावला हिल स्टेशन खंडाला, पचमढ़ी मध्यप्रदेश, कन्याकुमारी आदि जगहों पर घूम सकते हैं। लेकिन यदि आप प्राकृतिक सुंदरता के साथ ही रोमांच के शौक रखते हैं तो हिमाचल के हिल स्टेशन मशोबरा पहुंच जाएं।
 
1. यदि आप अगस्त के लास्ट वीक में जाने के इच्छुक हैं तो आप हिमाचल के मोशाबरा का चयन कर सकते हैं।
 
2. यह स्थान शिमला से मात्र 11 किलोमीटर की दूरी पर हैं, जो एक छोटी सी बस्ती है।
 
3. यहां पर आप स्कींग, ट्रेकिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कैम्पिंग, बाइकिंग, पैराग्लाइडिंग, बर्ड वॉचिंग, रेप्लिंग, रिवर रॉफ्टिंग, क्वैड बाइकिंग, ट्रेडिशनल फूट आदि का आनंद ले सकते हैं।
 
4. यह सुंदर स्थान सिंधु और गंगा नदी के तट पर स्थित है जो एशिया के सबसे बड़े वाटरशेड के रूप में लोकप्रिय है।
 
5. यहां का छोटा बाजार मशरूम का आचार, जूस, जैम, स्क्वैश के लिए बेहद प्रसिद्ध है।
 
6. यहां पर ठहरने के लिए बहुत ही खूबसूरत जगहें हैं।
 
कैसे पहुंचे :
एरोप्लेन : यहां का करीबी एयरपोर्ट शिमला से करीब 20 किलोमीटर दूर जुबरहट्टी एयरपोर्ट है।
 
ट्रेन : यहां का करीबी रेलवे स्टेशन शिमला में स्थित है। शिमला मीटर गेज पर कालका रेलवे स्टेशन (96 किलोमीटर) से जुड़ा हुआ है।
 
सड़क : शिमला पहुंचकर से बस या कार द्वारा यहां पहुंचा जा सकता है। दिल्ली और चंडीगढ़ से शिमला की सीधी बस सेवा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

साड़ी में भीगती इन खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस का रेनी लुक