Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साड़ी में भीगती इन खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस का रेनी लुक

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bollywood Actress
एक दौर ऐसा भी था जब बॉलीवुड की हर फिल्म में हीरोइन को भिगो कर उस पर गाने फिल्माने का चलन था। सत्तर, अस्सी और नब्बे के दशक की हर हीरोइन को ऐसे गाने करने ही पड़े थे। इस तरह के गाने दर्शकों को भारी पसंद आते थे। 
 
आजकल इस तरह के गानों का चलन कम हो गया है क्योंकि सेंसर बोर्ड ने सख्ती कम कर दी है और इसलिए हीरोइन को हॉट दिखाने के लिए फिल्म निर्माताओं को अब इस तरह के फॉर्मूलों की जरूरत नहीं पड़ती।
 
पेश है उन हीरोइन के साड़ी में रेनी लुक जो काफी चर्चित हुए। 

Bollywood Actress
 
कैटरीना कैफ 
फिल्म दे दना दन में कैटरीना कैफ साड़ी में भीगते हुए बेहद हॉट नजर आईं। 
Bollywood Actress

सनी लियोनी 
फिल्म कुछ कुछ लोचा है में सनी लियोनी कुछ इस तरह साड़ी में भीगी थीं। 
Bollywood Actress

विद्या बालन
डर्टी पिक्चर में सिल्क स्मिता का किरदार निभाते हुए विद्या बालन कुछ इस तरह नजर आईं। 
Bollywood Actress


श्रीदेवी 
मिस्टर इंडिया में श्रीदेवी पर फिल्माया गीत 'काटे नहीं कटते ये दिन ये रात'। 
Bollywood Actress


करीना कपूर खान 
फिल्म चमेली में करीना कपूर खान पर एक गीत फिल्माया गया था जिसमें वे बारिश में तरबतर नजर आईं। 
Bollywood Actress


रवीना टंडन 
मोहरा का 'टिप टिप बरसा पानी' रवीना और अक्षय पर फिल्माया गया था। 
Bollywood Actress


स्मिता पाटिल 
नमक हलाल फिल्म का गाना 'आज रपट जाए' में स्मिता पाटिल और अमिताभ बच्चन साथ दिखाई दिए। यह गाना आज भी पॉपुलर है। 
Bollywood Actress

मधुबाला 
चलती का नाम गाड़ी फिल्म का 'एक लड़की भीगी भागी सी' में किशोर कुमार और मधुबाला नजर आते हैं और यह बॉलीवुड के बेहतरीन गीतों में से एक है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणवी महिला का यह जोक आपको लोटपोट कर देगा