Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

Oppo Find X दुनिया का सबसे खास कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में लांच, 35 मिनट में होगा फुल चार्ज

हमें फॉलो करें Oppo Find X दुनिया का सबसे खास कैमरे वाला स्मार्टफोन भारत में लांच, 35 मिनट में होगा फुल चार्ज
, गुरुवार, 12 जुलाई 2018 (17:43 IST)
ओप्पो ने अपना Oppo Find X भारत में लांच कर दिया है। इस फोन को सबसे पहले पेरिस में लांच किया गया था। इस फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका पॉपअप कैमरा है। इस फोन को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसमें फ्रंट और रियर कैमरे नजर नहीं आते हैं। ओप्पो ने अपने फाइंड एक्स के टॉप पैनल में नन्हा सा मोटोराइज्ड कैमरा स्लाइडर लगाया है, जो अपने आप पॉपअप होता है। इसके कारण डिवाइस नॉच लेस और ऑल-स्क्रीन डिस्प्ले लुक देता है।
 
ये मोटोराइज्ड स्लाइडर स्मार्टफोन को हाथ में लेने पर दिखाई नहीं देता है। ये तब तक छिपा रहता है जब तक आप कैमरे का प्रयोग नहीं करते। जैसे ही कैमरा एप ऑन होता है सामने फ्रंट पैनल की स्लाइड ऊपर आती है और तीन कैमरे दिखाई देते हैं। इसमें फ्रंट कैमरे के लिए 25 एमपी सेल्फी कैमरा और रियर पर 16 एमपी+20एमपी का डुअल कैमरा सेटअप दिखाई देता है।
 
 
स्मार्ट फोन में यह नई टेक्नोलॉजी है। जैसे ही आप कैमरा एप बंद करते हैं मोटोराइज्ड स्लाइडर अपने आप बंद हो जाता है। फोन की यह टेक्नोलॉजी इसे दूसरे फोन से अलग बनाती है। फाइंड एक्स के 25 एमपी फ्रंट कैमरे में एआई फीचर हैं जिसमें 3डी ब्यूटीफिकेशन इफेक्ट्स दिए गए हैं।
 
हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग 25 जुलाई से शुरू होगी। इसे 3 अगस्त से बेचा जाएगा। भारतीय बाजार में यह फोन रेड और आइस ब्लू रंग में उपलब्ध होगा। लेटेस्ट ऑप्पो स्मार्टफोन कलरओएस 5.1 पर चलता है, जो एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित है। फोन में डुअल सिम स्लॉट है। Oppo Find X का वज़न 186 ग्राम है।
 
 
अन्य फीचर्स की बात करें तो ओप्पो फाइंड एक्स ओ-फेस रिकग्निशन तकनीक, 8 जीबी रैम, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और प्रीमियम ऑल-ग्लास डिज़ाइन के साथ के साथ आता है। भारत में ओप्पो फाइंड एक्स के 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपए है। 
 
भारत में उपलब्ध कराए गए वेरिएंट में कंपनी ने 3730 एमएएच की बैटरी दी है जो VOOC फास्टर चार्जिंग को सपोर्ट करता है। वहीं, चीन में 256 जीबी वेरिएंट 3400 एमएएच बैटरी और सुपर VOOC फ्लैश चार्ज के साथ आता है। इसे सुपर फ्लैश वेरिएंट का भी नाम मिला है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
 
Oppo Find X में 6.42 इंच का फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.8 फीसदी है। स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा के साथ आया है। स्मार्टफोन में 3730 एमएएच की बैटरी है। वीओओसी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ व जीपीएस हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सेंसेक्स नए शिखर पर, निफ्टी 11 हजार के पार