Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नए साल पर सस्ता हुआ iphone 16, जानिए कितने घटे दाम

Advertiesment
हमें फॉलो करें नए साल पर सस्ता हुआ iphone 16, जानिए कितने घटे दाम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, शुक्रवार, 3 जनवरी 2025 (14:30 IST)
iphone 16 price drop: नए साल में एपल ने iPhone 16की कीमतों में जबरदस्त कटौती की है। सितंबर में लॉन्च के वक्त इसकी कीमत काफी ज्यादा थी, लेकिन अब इसकी कीमत 5000 रुपए तक घटा दी गई है। आईफोन 16 प्रो के दाम में तो 13,000 रुपए की कमी आई है। इसके अलावा बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहे हैं।
 
iPhone 16 के 128GB वेरिएंट को 79,900 रुपए में लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 5000 रुपए घटा दी गई है। फिलहाल यह 74,900 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह लांचिंग के समय 256GB वाला iPhone 168,900 रुपए में मिल रहा था। अब यह 84,900 रुपए में बिक रहा है। 512GB स्टोरेज की कीमत वाला आईफोन 1,04,900 रुपए का है। लांच होते वक्त इसकी कीमत 1,09,900 रुपए थी।
 
नए साल में आईफोन 16 प्रो तो 13000 रुपए सस्ता हुआ है। लांचिंग के समय 1,19,000 की कीमत वाला फोन आज 1,06,900 रुपए में मिल रहा है। 
 
अगर कोई ग्राहक फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करता है तो उसे 5 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। आईसीआईसीआई और कोटक बैंक के कार्ड पर 4000 रुपए तक का फायदा हो सकता है। एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड पर भी छूट मिल रही है। इसे EMI के साथ भी ग्राहक खरीद सकते हैं।
 
webdunia
iPhone 16 ब्लैक, पिंक, टील, व्हाइट और अल्ट्रामरीन कलर में आता है। इस पर 41,000 हजार रुपए से भी ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। इसका लाभ लेने के लिए फ्लिपकार्ट की टर्म एंड कंडीशन पूरी करनी होंगी। 
 
क्यों खास है आईफोन16 : Apple ने 9 सितंबर को स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित 'इट्स ग्लोटाइम' इवेंट में इसे लांच किया था। आईफोन 16 में A18 चिप मिलेगी। आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले 6.7 इंच रखा गया है। कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन पिंक, अल्ट्रामरीन, व्हाइट, ब्लैक और टील में पेश किया है। आईफोन 16 का डिस्प्ले साइज 6.1 इंच और 16 प्लस का डिस्प्ले 6.7 इंच रखा गया है जबकि Pro Max का डिस्प्ले 6.9 इंच का रखा गया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

LIVE: पीएम मोदी बोले, आप आपदा बनकर दिल्ली पर टूट पड़ी