Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

Vivo Y29 5G : सस्ते स्मार्टफोन में महंगे फोन के फीचर्स

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vivo Y29 5G : सस्ते स्मार्टफोन में महंगे फोन के फीचर्स

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, मंगलवार, 24 दिसंबर 2024 (18:16 IST)
Vivo Y29 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है। स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 5500mAh की बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग की सुविधा मिलेगी। स्मार्टफोन में Vivo Y29 5G स्मार्टफोन IP64 डस्ट और वाटर रेजिस्टेंट रेटिंग दी जाएगी। इसमें मिलिट्री ग्रेड शॉक रेजिस्टेंट दिया जाएगा।  स्मार्टफोन मिलिट्री ग्रेड टिकाऊपन और IP64 रेटिंग के साथ आता है।

अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 50MP प्राइमरी कैमरा सेंसर मिलेगा। साथ ही 0.08MP QVGA सेकेंड्री कैमरा सपोर्ट मिलेगा। साथ ही प्रोसेसर सपोर्ट के तौर पर फोन में MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जा सकता है। फोन एलईडी फ्लैश लाइट के साथ आएगा। साथ ही इसमें ऑरा लाइट दी जा सकती है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8MP कैमरा सेंसर मिलेगा।
ALSO READ: Best Smartphones of 2024 : कौनसा स्मार्टफोन इस साल रहा नंबर वन, Apple से लेकर Samsung और Realme में किसने मारी बाजी
फोन में AI फोटो इन्हैंस, एआई इरेजर जैसे कैमरा मोड मिलेंगे। फोन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। इसमें स्मूथ विजुअल्स और गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा। फोन LCD डिस्प्ले में आएगा। साथ ही ब्राइटनेस के लिए 1000 nits सपोर्ट दिया जाएगा।

Vivo Y29 5G स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपए है। 6जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपए है। फोन के 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 16,999 रुपए में आएगा जबकि 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपए है। फोन को तीन कलर वेरिएंट ग्लेशियर ब्लू, टाइटेनियम गोल्ड और डायमंड ब्लैक में आएगा। स्मार्टफोन की खरीदी पर कई ऑफर्स भी मिलेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Year Ender 2024 : गुकेश की जीत से विश्व शतरंज की महाशक्ति के रूप में उभरा भारत