फर्स्ट टाइम बच्चा जा रहा है स्कूल ट्रिप पर? इन बातों का रखें ध्यान

Webdunia
parent tips for toddlers
स्कूल के यादगार दिनों में से एक स्कूल ट्रिप भी होती है। बच्चों के लिए स्कूल ट्रिप बहुत ज़रूरी है क्योंकि इससे बच्चे की पर्सनालिटी विकसित होती है। स्कूल ट्रिप की मदद से बच्चा दोस्त बनाने के साथ कई तरह की चीज़ें सीखता है। पर अगर आपका बच्चा पहली बार स्कूल ट्रिप पर जा रहा है तो आपको कुछ सावधानी रखने की ज़रूरत है। स्कूल ट्रिप से पहले आपको बच्चे को कई तरह की चीज़ें समझाने की ज़रूरत है। साथ ही ट्रिप की तैयारी की जिम्मेदारी भी आप पर ही है। अधिकतर पेरेंट्स बच्चों को ट्रिप पर भेजने के लिए काफी घबराते हैं। पर बच्चों के विकास और अच्छे बच्चपन के लिए स्कूल ट्रिप ज़रूरी होती है। चलिए जानते हैं कुछ ज़रूरी सावधानी के बारे में..
 
1. स्कूल से लें सभी जानकारी: बच्चे को स्कूल ट्रिप की परमिशन देने से पहले आप खुद स्कूल से पूरी तरह की जानकारी लें। कितने बच्चे ट्रिप पर जाएंगे, कितने टीचर शामिल होंगे, कितने दिन का ट्रिप होगा, ट्रिप के लिए कौनसे वाहन का इस्तेमाल किया जाएगा, आदि जैसी ज़रूरी जानकरी आपको लेनी चाहिए। साथ ही ट्रिप के दौरान आप किसे कांटेक्ट कर सकते हैं, किसी टीचर या स्कूल का नंबर अपने फोन में सेव कर लें। साथ ही बच्चे की पूरी तरह से सेफ्टी देखें और फिर ट्रिप के लिए परमिशन दें।
 
2. बच्चों को हेल्थ टिप्स दें: स्कूल ट्रिप के लिए बच्चों को हेल्थ टिप्स देना बहुत ज़रूरी है। उनकी पैकिंग में हैंड सैनिटाइजर और वेट वाइप को ज़रूर शामिल करें। साथ ही अगर बच्चे को बस में कोई परेशानी होती है तो उसे डॉक्टर से पूछ कर दवाई रख सकते हैं। बच्चे के स्वास्थ की परेशानी टीचर से भी शेयर करें। सबसे ज़रूरी है बच्चे के बैग में फर्स्ट ऐड किट रखें और उनका इस्तेमाल बताएं।

 
3. अजनबी से बात न करने की सलाह: बच्चों को अजनबी से बात न करने की सलाह ज़रूर देनी चाहिए। छोटे बच्चे काफी मासूम होते हैं इसलिए वो किसी भी बड़े की बात में आसानी से आ जाते हैं। एक अजनबी कैसे बच्चे को बातों में भेला सकता है आपको ये सब अपने बच्चे को सिखाना है। साथ ही गुड टच और बेड टच भी अपने बच्चे को ज़रूर सिखाएं।
 
4. ग्रुप न छोड़ने की सलाह: बच्चों का मन चंचल होता है इसलिए बच्चे कई बार ग्रुप से अलग मस्ती करने लगते हैं। अपने बच्चे को ग्रुप न छोड़ने की सलाह दें। उन्हें बताएं की ग्रुप में रहने से क्या फायदे होंगे और ग्रुप छोड़ने पर क्या हो सकता है। हमेशा उन्हें बताएं की अनजान जगह पर अपने ग्रुप के साथ रहना ज़रूरी है। साथ ही अपनी टीचर की ही सुनें।
 
5. टीचर की परमिशन की सलाह: कई बार स्कूल ट्रिप में बच्चे अपने ग्रुप के साथ ही कहीं अनजान जगह घूमने चले जाते हैं। ऐसे में अपने बच्चे को हमेशा टीचर की परमिशन लेने की सलाह दें। उन्हें बताएं कि टीचर की परमिशन लेना कितना ज़रूरी है। साथ ही उन्हें सावधान करें कि आप टीचर के पुरे टाइम कांटेक्ट में रहेंगे। 
ALSO READ: कहीं आपका बच्चा स्कूल में कोई परेशानी का सामना तो नहीं कर रहा? इन 5 संकेतों से जानें

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

कान के इंफेक्शन और दर्द को दूर करने का रामबाण इलाज

जानिए खराब पोश्चर को सुधारने का सबसे अच्छा तरीका

Eye Care Tips : कॉफी आइस क्यूब्स से करें Under Eyes की देखभाल

ये हैं आपके बेटे के लिए सुंदर और अर्थपूर्ण नाम, संस्कारी होने के साथ बहुत Unique हैं ये नाम

स्वास्थ्य सुधारने के लिए डिजिटल डिटॉक्स क्यों है जरूरी? जानें इसकी ये बेहतरीन टिप्स

सभी देखें

नवीनतम

Dengue : प्लेटलेट काउंट और इम्यून सिस्टम को मजबूत रखने के लिए बेहद फायदेमंद है ये

झड़ते बालों की समस्या को मिनटों में करें दूर, इस एक चीज से करें झड़ते बालों का इलाज

Health Alert : स्किन कैंसर की सुरक्षा के लिए बहुत असरदार हैं ये उपाय

बार बार होता है कान दर्द? तो अपनी डाइट में शामिल कर लें ये फूड्स

बिना सर्जरी के गर्दन के हंप्स को हटाएं : जानें इसका आसान प्राकृतिक इलाज

अगला लेख
More