Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 9 जनवरी 2025 (20:40 IST)
Beed Sarpanch Murder Case : बीड जिले में मसाजोग गांव के मारे गए सरपंच संतोष देशमुख के भाई धनंजय देशमुख ने बृहस्पतिवार को कहा कि आरोपी बिना किसी संरक्षण के वारदात को अंजाम नहीं दे सकते थे और जांच से यह स्पष्ट हो जाएगा कि क्या उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त था। पुलिस ने इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। देशमुख ने यह भी मांग की है कि अधिकारी घटना के एक महीने बाद भी फरार एक आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ें और उनके भाई की हत्या में शामिल सभी लोगों को कड़ी सजा दी जाए।
 
पवनचक्की परियोजना से जुड़ी एक ऊर्जा फर्म से जबरन वसूली के प्रयास का विरोध करने पर संतोष देशमुख की 9 दिसंबर को अपहरण और यातना के बाद हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अब भी फरार है।
ALSO READ: बीड सरपंच हत्या मामला : जांच को लेकर BJP विधायक ने अजित पवार पर साधा निशाना, NCP ने जताई आपत्ति
राकांपा नेता एवं महाराष्ट्र सरकार में मंत्री धनंजय मुंडे के सहयोगी वाल्मीक कराड को जबरन वसूली से जुड़े एक मामले में गिरफ्तार किया गया है। बृहस्पतिवार को छत्रपति संभाजीनगर जिले के पैठन में स्थानीय लोगों ने हत्या में शामिल सभी लोगों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाला।
 
पैठन में धनंजय देशमुख ने दावा किया, संगठित अपराध जारी है और अपराधियों को कोई डर या पछतावा नहीं है। जो लोग उन्हें संरक्षण दे रहे हैं, उन्होंने कहा होगा कि हम देख लेंगे, चिंता करने की कोई बात नहीं। उन्होंने कहा, आरोपी बिना संरक्षण के ऐसा कृत्य नहीं कर सकते। लेकिन उन्हें राजनीतिक समर्थन प्राप्त है या नहीं, यह जांच पूरी होने के बाद स्पष्ट हो जाएगा। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने हमसे वादा किया है कि (मामले में शामिल लोगों के) गिरोह का आखिरी व्यक्ति भी पकड़ा जाएगा।
ALSO READ: बीजेपी विधायक का दावा, बीड में अधिकतर सरकारी पदों पर एक ही समुदाय के लोग काबिज
धनंजय देशमुख ने कहा कि वे पहले दिन से मांग कर रहे हैं कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने कहा, एक महीना बीत चुका है, फिर भी एक आरोपी अब भी फरार है। ऐसे कई और लोग हैं जिन्होंने इन लोगों (आरोपियों) की मदद की। उन्हें संरक्षण प्राप्त है, इसलिए उन्होंने (सरपंच की हत्या का) ऐसा कृत्य किया।
 
मृतक सरपंच के भाई और बेटी ने मंगलवार को मुंबई में मुख्यमंत्री फडणवीस से मुलाकात की और न्याय की मांग की। उन्होंने मुख्यमंत्री से यह भी कहा कि मामले के आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More