सैफ पर हमला : फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने जताई हैरानी, हमले को लेकर उठाए सवाल

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (18:00 IST)
Saif ali khan news : फिल्मी हस्तियों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित राजनीतिक नेताओं ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास में हुए हमले को लेकर बृहस्पतिवार को हैरानी जताई, वहीं कई अन्य ने शहर में अराजकता की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। सैफ (54) अपने बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात ढाई बजे चाकू से किए गए हमले में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी की गई।
 
अभिनेता के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। बनर्जी और केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिनेता के चोटों से शीघ्र उबरने की कामना की। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।
ALSO READ: सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध की तस्वीर आई सामने, पुलिस ने इन धाराओं में दर्ज किया केस
केजरीवाल ने कहा, सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। शिवसेना (उबाठा) नेता एवं राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सैफ के घर पर हुई यह घटना अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक और हाई प्रोफाइल हत्या का प्रयास है।
 
उन्होंने कहा, सैफ अली खान पर हमला, एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृहमंत्री पर सवाल उठाता है। यह उन घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े लोगों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है...।
ALSO READ: सैफ अली खान पर हमले पर महाराष्‍ट्र में सियासी संग्राम, क्या बोले विपक्षी नेता?
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, यह सब बांद्रा में हो रहा। यह ऐसा इलाका है जहां हस्तियां सबसे अधिक संख्या में रहती हैं और यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। अगर वे लोग सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
 
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया और शहर में अराजकता की स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में अधिक संख्या में पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी बांद्रा ​​ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया।
ALSO READ: सर्जरी के बाद आईसीयू में शिफ्ट हुए सैफ अली खान, डॉक्टर ने बताया कब होंगे अस्पताल से डिस्चार्ज
अभिनेता चिरंजीवी ने एक पोस्ट में कहा, सैफ अली खान पर हमले की खबर से बहुत व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं। सैफ की 2009 की फिल्म लव आज कल के निर्देशक इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेता की एक तस्वीर साझा की और लिखा, मेरे बहादुर भाई।
 
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, सैफ जल्द ठीक हो जाओ। अभिनेता सोनू सूद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, सैफ अली खान पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए हैं। मजबूत रहो भाई।
 
सैफ के साथ ‘एजेंट विनोद’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने कहा कि यह घटना दुखद है। किशन ने कहा, वह मेरे मित्र और सह-अभिनेता हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ने के लिए काम कर रहा है। अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा। अभिनेताओं की सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए।
ALSO READ: चोरी के इरादे से सैफ अली खान के घर में घुसा था शख्स, पुलिस ने की हमलावर की पहचान
हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘देवरा’ में सैफ के साथ काम कर चुके अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ‘एक्स’ पर कहा, सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं। सैफ और रानी मुखर्जी की 2004 की हिट फिल्म हम तुम का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा कि यह घटना डरावनी है।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सैफ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा, सैफ सर और पूरे परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं। यह वाकई बहुत दुखद है! जल्द ठीक हो जाओ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
ALSO READ: सैफ अली खान पर हमले के पहले पार्टी कर रही थी करीना कपूर खान
सैफ की टीम ने कहा कि अभिनेता की सर्जरी हो गई और अब खतरे से बाहर हैं। टीम ने एक बयान में कहा, वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
 
इस बीच, पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Congress 4th List : दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने किया 16 उम्मीदवारों का ऐलान, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ मैदान में, देखें किसे कहां से मिला टिकट

जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक, डॉक्टरों ने दिया बड़ा अपडेट

स्कूलों को बम से उड़ाने की ई-मेल धमकी के मामले में किशोर छात्र गिरफ्तार, NGO जांच के दायरे में

महाकुंभ में अरबपति लॉरेन पॉवेल जॉब्स उर्फ कमला, गुरु कैलाशानंद भी हैं इनके प्रशंसक

BJP का आतिशी पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, कालकाजी सीट से नामांकन वापस लेने को कहा

सभी देखें

नवीनतम

Delhi Election : भाजपा ने जारी की 9 उम्मीदवारों की चौथी सूची, सौरभ भारद्वाज के खिलाफ शिखा राय को उतारा मैदान में

कुंभ मेले में बिछड़ न जाए इसके लिए श्रद्धालुओं ने अपनाई निंजा तकनीक, देखें वीडियो Video

रीवा में टिकट का लालच देकर रेप और ब्लैकमेलिंग के मामले में फंसा हाईप्रोफाइल भाजपा नेता गिरफ्तार

NCLAT ने सीसीआई के खिलाफ Meta और Whatsapp की याचिकाएं स्वीकार कीं

केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, 8वें वेतन आयोग का गठन

अगला लेख
More