Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाईकर्मियों की छुट्टी के दौरान नेताओं और अफसरों ने उठाई झाडू

Advertiesment
हमें फॉलो करें देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में सफाईकर्मियों की छुट्टी के दौरान नेताओं और अफसरों ने उठाई झाडू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 28 अगस्त 2024 (12:54 IST)
इंदौर (मध्यप्रदेश)। देश के सबसे स्वच्छ शहर (cleanest city) इंदौर में बुधवार को सफाईकर्मियों के अवकाश के दौरान स्थानीय जन प्रतिनिधियों और सरकारी अफसरों समेत समाज के अलग-अलग तबकों के लोगों ने प्रमुख स्थानों पर झाडू (broom) लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
 
अधिकारियों ने बताया कि गोगा नवमी के अगले दिन शहर के सफाईकर्मियों को हर साल सरकारी अवकाश दिया जाता है। शहर के हृदय स्थल राजबाड़ा चौराहे पर झाडू लगाने के बाद महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि स्वच्छता इंदौर के लोगों की आदत बन चुकी है। सफाईकर्मियों के अवकाश के दौरान हमारी जिम्मेदारी है कि हम शहर को स्वच्छ बनाए रखें।
 
webdunia
अधिकारियों ने बताया कि शहर के प्रमुख स्थलों पर चलाए गए सफाई अभियान में सरकारी अधिकारियों के साथ ही स्थानीय विधायक और पार्षद भी शामिल हुए। उन्होंने बताया कि स्वच्छता को लेकर जागरूकता बढ़ाने की इस मुहिम में सामाजिक संस्थाओं और गैर सरकारी संगठनों ने भी भाग लिया। इंदौर, राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार 7 बार अव्वल रहा है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में दही हांडी उत्सव के दौरान 245 गोविंदा घायल, अस्पताल में कराया भर्ती