Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैफ पर हमला : फिल्मी हस्तियों और राजनेताओं ने जताई हैरानी, हमले को लेकर उठाए सवाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Saif ali khan

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

मुंबई , गुरुवार, 16 जनवरी 2025 (18:00 IST)
Saif ali khan news : फिल्मी हस्तियों और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एवं आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल सहित राजनीतिक नेताओं ने अभिनेता सैफ अली खान पर उनके मुंबई स्थित आवास में हुए हमले को लेकर बृहस्पतिवार को हैरानी जताई, वहीं कई अन्य ने शहर में अराजकता की स्थिति पर सवाल उठाए हैं। सैफ (54) अपने बांद्रा स्थित आवास पर बुधवार देर रात ढाई बजे चाकू से किए गए हमले में घायल हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी सर्जरी की गई।
 
अभिनेता के एक प्रतिनिधि ने बताया कि उनकी हालत खतरे से बाहर है। बनर्जी और केजरीवाल ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अभिनेता के चोटों से शीघ्र उबरने की कामना की। बनर्जी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनकर बहुत चिंता हुई। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं तथा विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और घटना के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं।
केजरीवाल ने कहा, सैफ अली खान पर हुए हमले की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। शिवसेना (उबाठा) नेता एवं राज्यसभा सदस्य प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि सैफ के घर पर हुई यह घटना अभिनेता सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी और राकांपा नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद एक और हाई प्रोफाइल हत्या का प्रयास है।
 
उन्होंने कहा, सैफ अली खान पर हमला, एक बार फिर मुंबई पुलिस और गृहमंत्री पर सवाल उठाता है। यह उन घटनाओं की एक श्रृंखला के बाद हुआ है जो दिखाती हैं कि बड़े लोगों को निशाना बनाकर मुंबई को कमजोर करने का जानबूझकर प्रयास किया जा रहा है...।
उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, यह सब बांद्रा में हो रहा। यह ऐसा इलाका है जहां हस्तियां सबसे अधिक संख्या में रहती हैं और यहां पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था होनी चाहिए। अगर वे लोग सुरक्षित नहीं हैं तो मुंबई में कौन सुरक्षित है? सैफ अली खान के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
 
अभिनेत्री पूजा भट्ट ने एक पोस्ट में मुंबई पुलिस को टैग किया और शहर में अराजकता की स्थिति पर सवाल उठाया। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा, क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है? हमें बांद्रा में अधिक संख्या में पुलिस की मौजूदगी की आवश्यकता है। शहर और विशेष रूप से उपनगरों की रानी बांद्रा ​​ने पहले कभी इतना असुरक्षित महसूस नहीं किया।
अभिनेता चिरंजीवी ने एक पोस्ट में कहा, सैफ अली खान पर हमले की खबर से बहुत व्यथित हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं। सैफ की 2009 की फिल्म लव आज कल के निर्देशक इम्तियाज अली ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अभिनेता की एक तस्वीर साझा की और लिखा, मेरे बहादुर भाई।
 
अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने कहा, सैफ जल्द ठीक हो जाओ। अभिनेता सोनू सूद ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, सैफ अली खान पर हुए दुर्भाग्यपूर्ण हमले के बारे में सुनकर दुख हुआ। मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके शीघ्र स्वस्थ होने और पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए हैं। मजबूत रहो भाई।
 
सैफ के साथ ‘एजेंट विनोद’ और ‘बुलेट राजा’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद रवि किशन ने कहा कि यह घटना दुखद है। किशन ने कहा, वह मेरे मित्र और सह-अभिनेता हैं। सरकार और पुलिस प्रशासन दोषियों को पकड़ने के लिए काम कर रहा है। अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा। अभिनेताओं की सुरक्षा को महत्व दिया जाना चाहिए।
हाल ही में तेलुगु फिल्म ‘देवरा’ में सैफ के साथ काम कर चुके अभिनेता जूनियर एनटीआर ने ‘एक्स’ पर कहा, सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और प्रार्थना करता हूं। सैफ और रानी मुखर्जी की 2004 की हिट फिल्म हम तुम का निर्देशन करने वाले फिल्म निर्माता कुणाल कोहली ने कहा कि यह घटना डरावनी है।
 
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, सैफ के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहा हूं। अभिनेता नील नितिन मुकेश ने कहा, सैफ सर और पूरे परिवार के साथ मेरी प्रार्थनाएं। यह वाकई बहुत दुखद है! जल्द ठीक हो जाओ। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले में अब तक किसी व्यक्ति को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
सैफ की टीम ने कहा कि अभिनेता की सर्जरी हो गई और अब खतरे से बाहर हैं। टीम ने एक बयान में कहा, वह ठीक हो रहे हैं और डॉक्टर उनके स्वास्थ्य की प्रगति पर नजर रख रहे हैं। परिवार के सभी सदस्य सुरक्षित हैं और पुलिस घटना की जांच कर रही है।
 
इस बीच, पुलिस के एक अधिकारी ने प्रारंभिक जांच के हवाले से बताया कि घुसपैठिए ने सतगुरु शरण इमारत में 12वीं मंजिल पर स्थित अभिनेता के फ्लैट में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि संभवत: रात में किसी समय वह चुपचाप घर में घुसा था। अधिकारियों ने कहा कि रात करीब ढाई बजे हुई इस घटना के बाद हमलावर ने भागने के लिए सीढ़ियों का सहारा लिया। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोपाल में कर्मचारियों का विरोध प्रदर्शन, महंगाई भत्ता बढ़ाने सहित 51 सूत्री मांगों को लेकर सरकार से लगाई गुहार