Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लातूर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में Nota का बना रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें लातूर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में Nota का बना रिकॉर्ड
, शुक्रवार, 25 अक्टूबर 2019 (09:18 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र के लातूर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के धीरज विलासराव देशमुख ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी नोटा पर जीत दर्ज की।
 
चुनावों में मतदाताओं के लिए नोटा का विकल्प शामिल किए जाने के बाद संभवत: यह पहला मामला है, लेकिन वास्तविक और दिलचस्प तथ्य यही है कि लातूर ग्रामीण विधानसभा चुनाव में नोटा दूसरे स्थान पर रहा जबकि अन्य प्रमुख दल इससे पिछड़ गए।
चुनाव के विस्तृत परिणाम के मुताबिक धीरज विलासराव को 1,35,006 वोट मिले जबकि नोटा के खाते में 27,500 मत पड़े। शिवसेना उम्मीदवार सचिन उर्फ रवि रामराजे देशमुख को 13,524 वोट मिले और वे तीसरे स्थान पर रहे। वंचित बहुजन अगाड़ी प्रत्याशी दोने मंचकराव बलिराम को 12,966 मत मिले और वे चौथे स्थान पर सिमट गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हरियाणा के विधायक गोपाल कांडा: कभी निशाने पर थे अब बीजेपी के 'संकटमोचक'