Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को फोन कर दी बधाई

हमें फॉलो करें पीएम मोदी ने उद्धव ठाकरे को फोन कर दी बधाई
, बुधवार, 27 नवंबर 2019 (23:49 IST)
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने उद्धव ठाकरे Uddhav Thackeray) को बधाई दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से फोन पर बात की और उन्हें नई पारी के लिए बधाई दी।
 
उद्धव ठाकरे गुरुवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। खबरों के अनुसार प्रधानमंत्री ने उद्धव ठाकरे से कहा कि महाराष्ट्र के विकास के लिए केंद्र की ओर से पूरी सहायता दी जाएगी।
 
उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी को शपथ ग्रहण में आने के लिए न्योता दिया है। खबरों के अनुसार उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री को शपथ ग्रहण का न्योता भी भेजा है।
 
उद्धव ठाकरे गुरुवार को शाम 6.40 बजे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह मुंबई के शिवाजी पार्क में होगा। गौरतलब है कि उद्धव ठाकरे ने कहा था कि वे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने बड़े भाई (नरेन्द्र मोदी) से मिलने दिल्ली जाएंगे। उद्धव ठाकरे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपना बड़ा भाई मानते हैं।
 
उद्धव ठाकरे के पुत्र आदित्य ठाकरे ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात कर उन्हें शपथ ग्रहण समारोह के लिए आमंत्रित किया। (File photo)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आदित्य ठाकरे ने सोनिया, मनमोहन को दिया शपथ ग्रहण समारोह का न्योता