Maharashtra: शिवसेना कार्यकर्ता शिंदे के CM बने रहने के लिए मंदिरों में कर रहे पूजा अर्चना

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 26 नवंबर 2024 (16:40 IST)
Worship in temples for Eknath Shinde : महाराष्ट्र में फिर बनने जा रही 'महायुति' की सरकार में मुख्यमंत्री के रूप में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के बने रहने की कामना को लेकर शिवसेना कार्यकर्ता और समर्थक राज्य के 100 से अधिक मंदिरों में पूजा-अर्चना कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में महायुति (Mahayuti) के शानदार जीत हासिल करने के 3 बाद बाद भी यह पहेली नहीं सुलझी है कि शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे या फिर उनकी जगह देवेंद्र फडणवीस लेंगे जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP)को शानदार विजय दिलाई।ALSO READ: महाराष्‍ट्र में सीएम पर सस्पेंस बरकरार, एकनाथ शिंदे की समर्थकों से अपील
 
100 से अधिक मंदिरों में पूजा-अर्चना : शिवसेना की शाखा 'धर्मवीर आध्यात्मिक सेना' के प्रमुख अक्षय भोसले ने कहा कि महाराष्ट्र के 100 से अधिक मंदिरों में पुजारियों द्वारा हवन एवं पूजा-अर्चना की जा रही है। भोसले ने कहा कि शिंदे द्वारा पुजारियों और संतों के कल्याण के लिए किए कार्यों की सराहना करते हुए मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है। उन्होंने कहा कि इन संतों ने खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार नीत राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के गठबंधन 'महायुति' के प्रचार करने में अहम भूमिका निभाई थी।ALSO READ: क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा
 
उल्लेखनीय है कि अतीत में शिंदे ने कम से कम 2 बार असम में देवी कामाख्या मंदिर की यात्रा की थी। हाल में महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने 132 सीटें जीती हैं जबकि शिंदे की शिवसेना ने 57 एवं अजित पवार की राकांपा ने 41 सीटों पर विजय पाई है।ALSO READ: महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव
 
वर्तमान महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त होने के कारण शिंदे ने राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन से राजभवन में भेंट की और अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया। राज्यपाल ने उन्हें नए मुख्यमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर पद पर बने रहने को कहा।(भाषा)ALSO READ: एकनाथ शिंदे ने CM पद के लिए ठोंका दावा, लाडकी बहीण योजना को बताया जीत का मास्टर स्ट्रोक
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

अगला लेख
More