भोपाल। व्यापमं घोटाले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज इंदौर के इंडैक्स मेडिकल कॉलेज की प्रवेश समिति के तत्कालीन अध्यक्ष अरुण अरोरा को गिरफ्तार कर लिया।
सीबीआई सूत्रों के अनुसार भोपाल स्थित सीबीआई की विशेष अदालत से जारी गैरजमानती वारंट की तामीली के चलते अरुण अरोरा को इंदौर के विजयनगर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद अरोरा को यहां एक अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन की न्यायिक हिरासत में रखने के आदेश दिए गए।
सूत्रों ने कहा कि व्यापमं की ओर से आयोजित प्री मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) 2012 से संबंधित आपराधिक प्रकरण में अरोरा की गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में हाल ही में सीबीआई की विशेष अदालत ने अरोरा के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया है। (वार्ता)