मध्यप्रदेश में मतदाता सूची में पाए गए 6,73,884 अपात्र मतदाता

Webdunia
रविवार, 8 अप्रैल 2018 (18:57 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल 15 मार्च से 7 अप्रैल तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत मतदाता सूची में 6,73,884 अपात्र मतदाता पाए गए हैं। यहां एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सलीना सिंह के हवाले से कहा गया है कि मतदाता सूची से अपात्र व्यक्तियों का नाम हटवाने के लिए विगत 15 मार्च से 7 अप्रैल तक विशेष अभियान चलाया गया।
 
 
अभियान में अनुपस्थित, स्थानांतरित, मृत और दोहरी प्रविष्टियों के चिन्हांकन का कार्य किया गया। प्रदेश के सभी जिलों से जो जानकारी प्राप्त हुई, उसके अनुसार अनुपस्थित, स्थानांतरित और मृत व्यक्तियों की संख्या 6,73,884 पाई गई है।
 
सलीना ने कहा कि सभी जिला कलेक्टरों को मतदाता सूची शुद्ध होने संबंधी प्रमाण-पत्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं, साथ ही कलेक्टरों को नियमानुसार कार्रवाई कर अपात्र नामों को हटाने के लिए कहा गया है। मृत व्यक्तियों के अलावा अन्य नामों को हटाने के पहले संबंधितों को नोटिस जारी किया जाना चाहिए।
 
सलीना ने बताया कि मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा एवं अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए सभी जिला कलेक्टरों को मतदाता सूची सुधारने के कार्य को विशेष ध्यान एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए कहा गया है।
 
उन्होंने कहा कि मतदाता सूची को शुद्ध करने के लिए गत 15 दिसंबर तक चले विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (समरी रिवीजन) के दौरान कुल 3,83,203 अपात्र नामों को हटाया गया था। इनमें 3,512 अनुपस्थित, 1,92,444 स्थानांतरण, 1,68,227 मृत तथा 19,020 दोहरी प्रविष्टि वाले नाम थे।
 
सलीना ने बताया कि जनवरी 2018 में मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद मध्यप्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5,07,71,848 थी। समरी रिवीजन के बाद भी निरंतर अद्यतन के माध्यम से मतदाता सूची को अपडेट करने का कार्य चलता रहा है तथा मध्यप्रदेश में मतदाता सूची से अपात्र नामों को हटाने का कार्य निरंतर जारी है। विधानसभा एवं लोकसभा आम चुनाव के पहले मतदाता सूची सही, शुद्ध एवं दुरुस्त हो जाएगी। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More