Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में 21 सितंबर से फिर से खुलेंगे स्कूल,इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

स्कूलों की रि-ओपनिंग को लेकर SOP जारी

हमें फॉलो करें कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में 21 सितंबर से फिर से खुलेंगे स्कूल,इन गाइडलाइंस का करना होगा पालन

विकास सिंह

, शनिवार, 12 सितम्बर 2020 (12:30 IST)
भोपाल।कोरोनाकाल में मध्यप्रदेश में 21 सितंबर से स्कूल अंशिक रूप से खोले जाने हैं। स्कूलों की रि-ओपनिंग को लेकर SOP जारी कर दी है। 9 वीं से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट स्वैच्छिक आधार पर अपने टीचरों से मार्गदर्शन लेने के लिए जा सकेंगे, इसके माता-पिता की लिखित सहमति जरूरी होगी।  
webdunia
 
1-स्कूलों में जहां तक संभव हो कम से कम 6 फीट की शारीरिक दूरी (फिजिकल डिस्टेंसिंग) का पालन किया जाना चाहिए।
2-स्कूल छोड़ते समय और अपने खाली समय में स्टूडेंट एकत्र न हो।
3-फेस कवर का उपयोग अनिवार्य रूप से किया जाए।
4- हाथ गंदे दिखाई ना दें तब भी साबुन से कई बार बार हाथों को कम से कम 40 से 60 सेकंड तक धोए।
5-यदि कोई स्टूडेंट शिक्षक या कर्मचारी बीमार हो तो वह स्कूल ना आए और सरकार के तय किए गए प्रोटोकॉल का पालन करें।

webdunia


6- हाथ धोने के लिए अल्कोहल आधारित सैनिटाइजर का उपयोग किया जा सकता है।
7-स्कूल परिसर में कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो परिसर को डिसइन्फेक्शन प्राथमिकता से किया जाए।
8- क्लास 9 वीं से 12 वीं तक के स्टूडेंट को स्कूल आने की अनुमति तभी होगी जब परिवार इसकी लिखित सहमति देंगे।
9-डिप्रेशन जैसे मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों के  लिए नियमित परामर्श की व्यवस्था की जाए।
10-स्टूडेंट्स की भावनात्मक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शिक्षक,स्कूल,काउंसलर और स्कूल स्वास्थ्य कार्यकर्ता एकजुट होकर काम करें।

 
webdunia

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

देश में कोविड-19 के रिकॉर्ड 97,570 नए मामले, 46 लाख से ज्यादा संक्रमित