Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इस फैसले के लिए शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया धन्यवाद

हमें फॉलो करें इस फैसले के लिए शिवराज ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को दिया धन्यवाद

विशेष प्रतिनिधि

, शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018 (16:04 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जहां पिछली सरकार के कई फैसलों को पलट रही है या रद्द कर रही है, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक ऐसा फैसला किया है, जिसकी तारीफ उनके पूर्ववर्ती शिवराज सिंह चौहान ने भी की है।


मुख्यमंत्री कमलनाथ ने फैसला किया है कि अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन यानी 25 दिसंबर को मनाए जाने वाले सुशासन दिवस को इस बार भी मनाया जाएगा। सरकार ने 25 से 30 दिसंबर तक सुशासन सप्ताह मनाने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

इस मौके पर भोपाल में वल्लभ भवन के सामने अधिकारी और कर्मचारी सुशासन की शपथ लेंगे। प्रत्येक जिले में होने वाले सुशासन सप्ताह के कार्यक्रम में अधिकारी-कर्मचारी शपथ लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस फैसले की पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तारीफ की है।

शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि भारतीय राजनीति के युगपुरुष भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन भाजपा सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाती है। कमलनाथ जी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस परंपरा को आगे बढ़ाया है। आशा है, नई सरकार हमारी कल्याणकारी योजनाओं को भी निरंतरता प्रदान करेगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्थ टेस्ट में कोहली-पेन के बीच बहस सीमा के अंतर्गत : हसी