Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

इंदौर में Sansad Job Fair का आयोजन 24 मई को, हाथोहाथ मिलेगी हजारों रुपए की नौकरी

हमें फॉलो करें इंदौर में Sansad Job Fair का आयोजन 24 मई को, हाथोहाथ मिलेगी हजारों रुपए की नौकरी
, शनिवार, 20 मई 2023 (15:05 IST)
इंदौर। इंदौर में 24 मई को एक ऐसा 'जॉब फेयर' (Job Fair) लगने जा रहा है, जहां 10,000 से लेकर 60,000 तक की नौकरी हाथोहाथ मिलेगी। सांसद शंकर लालवानी (Shankar Lalwani) 'सांसद जॉब फेयर' (Sansad Job Fair) का आयोजन करवा रहे हैं जिसमें 'ऑन द स्पॉट' (on the spot) जॉब ऑफर किए जाएंगे। यह आयोजन ग्रामीण हाट, ढक्कनवाला कुआं पर होगा।
 
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि 'पूरा विश्व कठिन आर्थिक परिस्थितियों से गुजर रहा है लेकिन माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत की विकास दर पूरे विश्व में सर्वाधिक है और कई कंपनियां लोगों को नौकरियां देना चाहती हैं।'
 
उन्होंने कहा कि मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की नीतियों से मध्‍यप्रदेश में बिजनेस लगातार तरक्‍करी कर रहा है। पिछले महीनों में कई कंपनियों ने सांसद कार्यालय पर अप्रोच किया था और कहा था कि वे रिक्रूटमेंट करना चाहती हैं और इसी के बाद एक 'जॉब फेयर' की योजना बनी है। इस रोजगार मेले में 20 से ज्यादा कंपनियां शामिल होंगी और वे हाथोहाथ इंटरव्यू लेकर वहीं ऑफर लेटर भी देंगी।
 
इस रोजगार मेले का आयोजन सांसद सेवा संकल्प, स्प्लैश इंडिया, क्वेश सॉल्यूशंस और इन्वेस्ट इंदौर मिलकर कर रहे हैं। वहीं इन्वेस्ट इंदौर, माहेश्वरी समाज, वर्की-को वर्किंग स्पेस, जॉब जत्रा, इंदौर टॉक और टीम नमो शिवशंकर इस आयोजन में सहयोग कर रहे हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शपथ ग्रहण के बाद बोले राहुल गांधी, कर्नाटक ने मोहब्बत की लाखों दुकानें खोलीं, हम राज्य में भ्रष्टाचारमुक्त सरकार देंगे