शिवराज की चिट्‍ठी, सोनियाजी! आपकी चुप्पी बताएगी आप कमलनाथ से सहमत हैं...

Webdunia
सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (15:47 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की कैबिनेट मंत्री एवं दलित वर्ग से आने वालीं श्रीमती इमरतीदेवी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा की गई अशोभनीय और अमर्यादित टिप्पणी के परिप्रेक्ष्य में सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की।
 
चौहान ने यहां मिंटो हाल परिसर में दो घंटे के मौन उपवास के बाद श्रीमती गांधी को लिखा पत्र मीडिया को जारी किया, जिसमें कहा गया है कि दलित मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले प्रदेश अध्यक्ष, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को सभी पदों से हटाकर उनके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाए।
ALSO READ: लद्दाख : भारतीय सेना की गिरफ्‍त में आया चीनी सैनिक
पत्र में यह भी कहा गया है कि इस प्रकरण में यदि श्रीमती गांधी ने मौन साध लिया तो वे यह मानने के लिए बाध्य होंगे कि कमलनाथ की दलित मंत्री के प्रति की गई टिप्पणी पर कांग्रेस अध्यक्ष की पूर्ण सहमति है।
चौहान ने लिखा है कि एक दलित महिला मंत्री के प्रति अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी करने और उसे जायज ठहराने का बेशर्मी भरा कृत्य करने वाले कमलनाथ के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें तत्काल सभी पदों से हटाया जाए। उनकी कड़ी निंदा की जाए, ताकि महिलाओं का अपमान करने वाले आपकी पार्टी के नेताओं को सबक मिल सके।
 
चौहान ने पत्र की शुरुआत में लिखा है कि वे बड़े ही व्यथित मन से यह पत्र लिख रहे हैं। उन्होंने मंत्री के प्रति टिप्पणी को बेहद अशोभनीय और अमर्यादित बताते हुए कहा कि वे इसका जिक्र तक पत्र में करना उचित नहीं समझते हैं।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कमलनाथ ने विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के दौरान श्रीमती इमरती देवी के खिलाफ अभद्र और अशोभनीय टिप्पणी ठहाके लगाते हुए की है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष स्वयं एक महिला हैं, इस नाते उन्हें उम्मीद थी कि वे स्वयं ही इस मामले में संज्ञान लेते हुए मामले की निंदा करेंगी, लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। जबकि इस संबंध में खबर रविवार से ही सभी समाचार माध्यमों में आ रही है।
चौहान ने कहा कि इस मामले में मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने मीडिया के समक्ष रोते हुए अपनी व्यथा का इजहार किया है, जिसे देखकर किसी का भी दिल पसीज सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव तो आते जाते रहते हैं, लेकिन किसी दलित महिला का इस तरह अपमान संपूर्ण राजनीति को कलंकित करता है।
 
इमरती देवी ग्वालियर जिले के डबरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी हैं। कमलनाथ ने रविवार को डबरा क्षेत्र में चुनावी सभा के दौरान श्रीमती इमरती देवी को लेकर अशोभनीय टिप्पणी की है। इस संबंध में वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गए हैं।
 
दूसरी ओर इमरती देवी के भी मीडिया के सामने के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें वे कमलनाथ को लेकर काफी कुछ कहते हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री पद जाने के बाद से सामान्य नहीं है। वे पश्चिम बंगाल के निवासी हैं और जिस प्रकार के उनके संस्कार हैं, वे मध्यप्रदेश के नहीं हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में दिखा मतदान का उत्साह, राज्यपाल संतोष गंगवार ने डाला वोट

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में सुबह-शाम हल्की ठंड का एहसास

ट्रंप ने मस्क को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, विवेक रामास्वामी को भी मिला अहम पद

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

अगला लेख
More