भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला गिरफ्तार, महंगा पड़ा आदिवासी युवक पर पेशाब करना

Webdunia
बुधवार, 5 जुलाई 2023 (10:10 IST)
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर पेशाब करने वाले भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला को मंगलवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई शुरू की गई है। बताया जा रहा है कि प्रवेश शुक्ला भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला का प्रतिनिधि है।

ALSO READ: सीधी में आदिवासी पर पेशाब करने के मामले ने पकड़ा तूल, शिवराज ने कहा- रासुका लगाओ
राज्य के मुख्यमंत्री के कार्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि आरोपी की पहचान प्रवेश शुक्ला के तौर पर की गई है। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 294 एवं 504 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।
 
आदिवासी युवक पर एक व्यक्ति द्वारा पेशाब करने का वीडियो सार्वजनिक होने के बाद पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज किया था।
 
रात 2 बजे हुई गिरफ्तारी : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजुलता पटले ने बताया कि प्राप्त सबूतों के आधार पर मंगलवार देर रात करीब दो बजे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। हम उसकी तलाश कर रहे थे और उसके गांव के आस-पास के अलग-अलग थानों के पुलिसकर्मी चौकन्ने थे।

प्रवेश शुक्ला के घर पर चलेगा बुलडोजर : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि आरोपी के खिलाफ कानून अपना काम कर रही है। अतिक्रमण चिह्नित की जा रही है। उसके खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि सीधी की घटना बहुत ही घृणित और निंदनीय है। माननीय मुख्यमंत्री ने मामले संज्ञान में आते ही NSA की कार्यवाही के आदेश दे दिए।

क्या बोलीं मायावती : बसपा प्रमुख मायावती ने मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी युवक पर भाजपा नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपी की संपत्ति को जब्त या ध्वस्त किए जाने मांग की।
 
मायावती ने बुधवार को ट्वीट किया, 'मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक आदिवासी/दलित युवक पर स्थानीय दबंग नेता द्वारा पेशाब किए जाने की घटना अति-शर्मनाक है। इस अमानवीय कृत्य की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद ही सरकार का जागना इनकी संलिप्तता को साबित करता है। यह अति-दुःखद है।'
 
राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम ट्वीट किया था, 'सीधी जिले का एक वीडियो मेरे संज्ञान में आया है...मैंने प्रशासन को दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार करने और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून लगाने का निर्देश दिया है।'
Edited by : Nrapendra Gupta

सम्बंधित जानकारी

PoK तुरंत छोड़ दे Pakistan, बलूच नेताओं की धमकी, अब क्या करेगा आतंकिस्तान

पहले भी महिलाओं पर दिए बयानों से विवाद में रहे है मंत्री विजय शाह, पुलिस ने भी की थी पिटाई

देश की पहली महिला राफेल पायलट हैं शिवांगी सिंह, जिन्हें पकड़ने का पाकिस्तान ने किया झूठा दावा, जानिए उनकी कहानी

Bhargavastra : आ गया दुश्मनों के ड्रोन्स का काल, Pakistan और China के हर वार को आसमान में ही कर देगा भस्म, देखें Video

itel A90 : 7000 रुपए से भी कम कीमत में लॉन्च हुआ iPhone जैसा दिखने वाला स्मार्टफोन

रामदास अठावले बोले- PoK को वापस लिया जाना चाहिए, ऐसा नहीं हुआ तो और युद्ध होंगे...

भारत और PAK के बीच मध्यस्थता वाले बयान से पलटे Donald Trump, बोले- मैंने मदद की

HPBOSE 10th Result : हिमाचल बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित, लड़कियों ने हासिल किए शीर्ष 7 स्थान

भारत की दृढ़ता का एक निर्णायक क्षण, दुश्मन के लिए चेतावनी है ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेंगे : जयशंकर

अगला लेख