Biodata Maker

हाईवे पर खुलेआम रंगरेलियां, भाजपा नेता धाकड़ को मिली जमानत, महिला अब भी फरार

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 26 मई 2025 (22:40 IST)
BJP leader Manohar Lal Dhakad gets bail: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर महिला के साथ खुलेआम रंगरेलियां मनाने वाले भाजपा नेता मनोहर लाल धाकड़ को कोर्ट ने जमानत दे दी है। धाकड़ का महिला के साथ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने रविवार को उन्हें गिरफ्तार किया था। कहा तो यह भी जा रहा है कि बड़े नेताओं के दबाव में धाकड़ ने खुद सरेंडर किया था। इस पूरे मामले में ब्लैकमेलिंग की बात भी सामने आ रही है। 
 
पुलिस को वीडियो वायरल करने वालों की तलाश : जानकारी के मुताबिक धाकड़ ने भाजपा के बड़े नेताओं के दबाव में रविवार को सरेंडर किया था। क्योंकि भाजपा के बड़े नेताओं के साथ उनके फोटो भी वायरल हो रहे थे। इस बीच, पुलिस को अब इस मामले में वीडियो वायरल करने वाले कर्मचारियों की तलाश है। वीडियो के आधार पर धाकड़ को ब्लैकमेल किया जा रहा था। भाजपा नेता से वीडियो वायरल नहीं करने के लिए एक लाख रुपए की मांग की गई थी। जब रुपए नहीं मिले तो उनका वीडियो वायरल कर दिया गया। देखते ही देखते यह वीडियो पूरे देश में सुर्खी बन गया। ALSO READ: सेक्‍स हाईवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?
 
मनोहर धाकड़ उज्जैन में रजिस्टर्ड धाकड़ महासभा का राष्ट्रीय महामंत्री भी था। हालांकि वीडियो वायरल होते ही संगठन ने उन्हें पद से हटा दिया। दूसरी ओर, भाजपा ने मनोहर लाल धाकड़ से यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि वह ऑनलाइन सदस्य है। हालांकि धाकड़ की पत्नी ने भाजपा का जिला पंचायत अध्यक्ष बनाने में अहम भूमिका निभाई थी।  ALSO READ: सेक्स हाईवे के धाकड़ का तीसरा वीडियो आया, ब्लैकमेल का गंदा खेल, टोल वालों से हो रही थी डील
 
कहां है वीडियो में दिखी महिला? : बताया जा रहा है कि धाकड़ के साथ जो महिला आपत्तिजनक हालत में देखी गई थी, वह फिलहाल फरार है। महिला सरकारी स्कूल की शिक्षिका बताई जा रही है। यह कहा जा रहा है कि वह मंदसौर में रहती है और पास के गांव में पढ़ाने जाती है। पुलिस ने भी महिला के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। यह भी कहा जा रहा है कि महिला धाकड़ की पुरानी प्रेमिका है। वीडियो में धाकड़ और महिला हाईवे पर ही आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रहे हैं। यह वीडियो 13 मई का बताया जा रहा है। वीडियो में दिख रही सफेद कार भी मनोहर लाल धाकड़ के नाम से ही रजिस्टर्ड है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala 

सम्बंधित जानकारी

अयोध्या में ध्वजारोहण, धर्मध्वज पर अंकित हर चिह्न की है खास विशेषता

बिहार की पूर्व CM राबड़ी देवी को मिला नोटिस, खाली करना होगा सरकारी आवास, कहां होगा नया ठिकाना?

चीन का भड़काऊ बयान, हम अरुणाचल को मानते ही नहीं

एक पैसे की बेईमानी की हो तो हर सजा मंजूर.. केजरीवाल ने ऐसा क्‍यों और कहां कहा?

जिंदगी के मैदान में भी दिखाया जज्‍बा, मां की मौत के बावजूद SIR सर्वे में जुटी रहीं इंदौर की BLO नीलू गौड़

राम मंदिर ध्वजारोहण पर Pakistan की टिप्पणी पर भारत का तीखा जवाब, विदेश मंत्रालय ने कहा- 'नैतिक अधिकार नहीं'

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल अद्वितीय और विराट व्यक्तित्व के धनी : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

VIT में छात्रों के बवाल के बाद अब प्रोफेसर की मौत, कांग्रेस ने मामले की जांच की मांग

SIR में मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए कौनसा फॉर्म भरें और उसके साथ कौनसे दस्तावेजों लगेंगे

BJP ऑफिस के टाइपिस्ट की बेटी की शादी में शामिल हुए गृह मंत्री अमित शाह, क्यों हो रही है विवाह समारोह की चर्चा

अगला लेख