Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अनुपमा के सेट पर पहुंची पुलिस, ब्लैकमेलिंग के आरोप में इस एक्टर को उठा ले गई!

Advertiesment
हमें फॉलो करें TV serial Anupama

WD Entertainment Desk

, गुरुवार, 8 मई 2025 (12:29 IST)
'अनुपमा' दर्शकों का फेवरेट टीवी सीरियल है। यह शो हमेशा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर बना रहता है। शो के हमेशा ट्विस्ट देखने को मिलते हैं। अब 'अनुपमा' के सेट से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस अनुपमा के सेट पर पहुंचकर एक एक्टर को अपने साथ ले गई। 
 
खबरों के अनुसार 'अनुपमा' में राजा का किरदार निभाने वाले एक्टर जतिन सूरी को पुलिस अपने साथ पूछताछ के लिए ले गई। बताया जा रहा है कि जतिन पर उनकी गर्लफ्रेंड ने ब्लैकमेल करने का आरोप लगया है। 
 
TV serial Anupama
बताया जा रहा है कि जतिन की गर्लफ्रेंड शूटिंग सेट पर पहुंची थीं। इस दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, इसके बाद जतिन की गर्लफ्रेंड ने पुलिस को कॉल कर दिया। इसके बाद सेट पर पहुंची पुलिस जतिन सूरी और उनकी गर्लफ्रेंड दोनों को पूछताछ के लिए अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। 
 
खबरों के अनुसार जब जतिन से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने इन दावों से इंकार कर दिया। जतिन ने कहा कि ये खबर गलत है। इसके अलावा जतिन ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। वहीं प्रोडेक्शन हाउस की तरफ से भी अभी तक इसे लेकर कोई स्टेटमेंट नहीं आई है। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑपरेशन सिंदूर के बाद रद्द हुई भूल चूक माफ की थिएट्रिकल रिलीज, अब इस दिन प्राइम वीडियो पर देगी दस्तक