उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन के मुख्य रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर पेट्रोलियम पदार्थ ले जा रही मालगाड़ी पर एक विक्षिप्त व्यक्ति के चढ़ जाने से वह विद्युत लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया।
रेल प्रशासन ने ऐहतियात के तौर पर बिजली प्रदाय बंद कर दिया, जिससे लगभग आधा घंटे तक रेल यातायात प्रभावित रहा।
घायल युवक को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी जितेंद्र कुमार जयंत ने बताया कि घटना शनिवार शाम छह बजे की हैं। बांगरोद से भोपाल की ओर जा रही मालगाड़ी उज्जैन रेलवे स्टेशन पर खड़ी थी।
इस बीच एक विक्षिप्त व्यक्ति मालगाड़ी के टैंकर पर चढ़ गया। टैंकर के ऊपर से जा रही रेलवे विद्युत हाईटेंशन लाइन से उसके कपड़ों में आग लग गई। तत्काल रेलवे कर्मचारियों ने अग्निशमन उपकरणों का उपयोग कर आग पर काबू पाया।
उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से घायल व्यक्ति को उज्जैन के अस्पताल में भर्ती कराया है। दुर्घटना के बाद दोनों ओर की विद्युत लाइन सुरक्षा की दृष्टि से बंद कर दी गई थी। लगभग 20 से 25 मिनट बाद रेल यातायात को बहाल कर दिया गया। (वार्ता)