Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

MP : बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड

हमें फॉलो करें MP : बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर पुलिस कांस्टेबल सस्पेंड
, रविवार, 9 जनवरी 2022 (20:29 IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस ने बड़े बाल एवं लंबी मूंछें रखने पर एक पुलिस कांस्टेबल को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एम टी पूल) में पदस्थ हैं।

मध्य प्रदेश के सहायक पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत शर्मा ने इस संबंध में शुक्रवार को आदेश जारी किए, जो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शर्मा मध्य प्रदेश सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के सहायक पुलिस महानिरीक्षक हैं और यहां पुलिस मुख्यालय में पदस्थ हैं। शर्मा ने रविवार को बतचीत में इस निलंबन की पुष्टि भी की है।

उन्होंने कहा कि निलंबित किए गए कांस्टेबल राकेश राणा भोपाल में पुलिस के मोटर ट्रांसपोर्ट पूल (एम टी पूल) में पदस्थ हैं और सहकारी धोखाधड़ी एवं लोक सेवा गारंटी के विशेष पुलिस महानिदेशक के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे।

शर्मा ने बताया, उसका हुलिया अत्यधिक खराब दिखाई दे रहा है। उसे अपना हुलिया ठीक करने हेतु बाल एवं मूंछ उचित ढंग से कटवाने हेतु निर्देश दिए गए। लेकिन उसने इस आदेश का पालन नहीं किया एवं बाल एवं मूंछ जस के तस रखने की हठ बनाए रखा।

उन्होंने कहा कि यह वर्दी नियमों के तहत अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है तथा इस कृत्य का अन्य कर्मचारियों पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। शर्मा ने बताया, इसलिए राणा को सात जनवरी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

वहीं राणा ने एक टीवी चैनल से कहा, आज से पहले भी कई पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस जवानों ने मूंछें रखी हैं और देखने में भी आया है कि मूंछों में जवान बहुत अच्छे एवं स्मार्ट लगते हैं। मैं वर्दी में रहता हूं और पिछले एक साल से ड्यूटी कर रहा हूं, लेकिन तब किसी ने कोई सवाल नहीं उठाया।

उन्होंने कहा, मैं निलंबन का सामना कर सकता हूं, लेकिन मूंछें नहीं कटवा सकता, क्योंकि यह मेरे आत्मसम्मान एवं स्वाभिमान से भी जुड़ी है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IIM इंदौर के विद्यार्थी को मिला 49 लाख का पैकेज, पिछली बार के मुकाबले 18 फीसदी ऊंचा प्रस्‍ताव