शहीद दीपक सिंह के परिजनों को शिवराज सरकार देगी एक करोड़ की सम्मान निधि और नौकरी
रीवा में शुक्रवार को होगा राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
भोपाल। लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए मध्यप्रदेश के लाल शहीद दीपक शुक्रवार सुबह उनके गृह नगर रीवा में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चीनी सैनिकों के साथ संघर्ष में अमर हुए अमर शहीद दीपक सिंह को श्रद्धांजलि दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अमर शहीद दीपक ने देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राण न्योछावर कर दिए। हम उनके इस बलिदान को सलाम करते हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति तथा उनके परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम उन्हें वापस नहीं ला सकते, लेकिन हम उनके परिजनों के साथ हैं। उनके परिवार को सरकार की नियुक्ति दी जाएगी
रीवा जिले के मनगवां के फरहेगा गांव के रहने वाले शहीद दीपक मात्र 28 साल की उम्र देश के लिए बलिदान हो गए। शुक्रवार सुबह शहीद दीपक का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।