भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश किया। चुनावी साल होने से सरकार ने बजट में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। वित्त मंत्री जयंत मलैया ने अपने बजट में सभी को साधने की कोशिश की है। जानते हैं किसे क्या मिला।
किसान- 28 लाख किसानों के लिए खरीब फसल का कर्ज चुकाने की अंतिम तारीख 28 मार्च से बढ़ाकर 27 अप्रैल की
युवा- 7.50 लाख युवाओं को रोजगार से जोड़ने का लक्ष्य। 17 नवीन और 2 आदर्श महाविद्यालय खुलेंगे।
उद्ममी- उद्योग जगत को कुछ खास नहीं। उद्योग नीति एवं निवेश प्रोत्साहन केलिए 939 करोड़ रुपए स्वीकृत ।
महिला- स्वसहायता समूहों की ऋण सीमा 5 करोड़ ।
ग्रामीण - ग्रामीण क्षेत्रोंमें 10 या अधिक बिस्तरों काअस्पताल खोलने पर निवेश की 40 प्रतिशत राशि (अधिकतम 3 करोड़) का अनुदान देगी सरकार ।
नौकरी- प्रोफेशनल टैक्स में राहत दी गई। अब 2.25 लाख रुपए साला वेतन पर यह टैक्स नहीं लगेगा।