कमलनाथ सरकार का अंत दिखाई दे रहा, डंग के इस्तीफे पर भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा की भविष्यवाणी

विकास सिंह
गुरुवार, 5 मार्च 2020 (22:14 IST)
भोपाल। कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे के बाद भाजपा सरकार पर हमलावर हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज कांग्रेस विधायक ही पीड़ित और प्रताड़ित है और उनको इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार अंर्तविरोध और अंतर्कलह से जूझ रही है और अब  कमलनाथ सरकार का अंत निकट दिखाई दे रहा है।
 
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस विधायक हरदीप सिंह डंग के इस्तीफे पर मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह से सवाल किया है कि वे बताएं कि ऐसी नौबत क्यों आयी कि आपके एक विधायक को घुटन भरे वातावरण से बाहर आने के लिए इस्तीफा देना पडा।
वीडी शर्मा ने सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार लगातार भ्रष्टाचार और अराजकता में डूबी हुई है। सरकार सिर्फ रेत के अवैध खनन और शराब के व्यापार को बढ़ाने का काम कर रही है। ट्रांसफर उद्योग के माध्यम से एक ओर जहां भारी वसूली की जा रही है वहीं दूसरी ओर ईमानदार और स्वाभिमानी अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है।

यह एक ऐसी सरकार है जो अपने ही दल के विधायकों की भी उपेक्षा और अपमान करने में जुटी हुई है। अपने ही विधायकों पर सौदा करने का आरोप लगाकर उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंचाती है। जिन विधायकों पर आरोप लगाए गए थे वे स्वयं भी कह रहे हैं कि भाजपा से कोई ऑफर नहीं मिला। इसके बावजूद कांग्रेस के बड़े नेता विधायकों का अपमान करने से पीछे नहीं हटे। ऐसे हालातों में श्री डंग जैसे विधायकों का इस्तीफा देना स्वाभाविक कदम दिखाई देता है। क्योंकि उन्हें भी उस जनता को जवाब देना है जिससे जनकल्याण का वादा करके वे विधायक बने थे। 
जब उन्हीं की सरकार में सुनवाई नहीं होगी तो बाहर आकर जनता के साथ खड़े होकर संघर्ष के अलावा जनप्रतिनिधि के पास कोई रास्ता नहीं बचता। अच्छा होगा कमलनाथ जी अपनी कार्यशैली सुधारे। जनप्रतिनिधियों को सम्मान दें, भ्रष्टाचार का गोरखधंधा बंद करके जनता के कल्याण की योजनाओं पर ध्यान दें। लेकिन शायद ही वे ऐसा कर पायेंगे। बहरहाल आज इस इस्तीफे की घटना के बाद कांग्रेस के बडे नेताओं को आत्म चिंतन करने की आवश्यकता है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

WhatsApp, Telegram और Snapchat पर देती थी खुफिया जानकारी, पाकिस्तान के लिए जासूस बनी ज्योति मल्होत्रा के बारे में खौफनाक खुलासे

सैन्य कार्रवाई की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना अपराध : राहुल गांधी

Pakistan पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, जो दुस्साहस करेगा, भारत उसे सबक सिखाएगा

कौन हैं ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित स्वामी रामभद्राचार्य, राम जन्मभूमि फैसले में निभाई निर्णायक भूमिका

शहबाज शरीफ के जहरीले बोल, कहा- करारा जवाब देंगे, पाक सेना ने रचा इतिहास

सभी देखें

नवीनतम

अमेरिका में भीषण तूफान, 27 लोगों की मौत

LIVE: पोल खुलने के डर से घबराया पाकिस्तान, इन 3 देशों में भेजेगा डेलिगेशन

अमेरिकी एयरफोर्स की मददगार बनी भारतीय वायुसेना, दूर की USF C-17 विमान की खराबी

ISRO का 101वां मिशन असफल, तीसरा चरण पार नहीं कर पाया PSLV रॉकेट

हिमाचल में साइबर हैकरों ने की 11.55 करोड़ की ठगी, सहकारी बैंक के सर्वर को हैक कर निकाले रुपए

अगला लेख