Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी ही पार्टी में मिली चुनौती

हमें फॉलो करें लोकसभा चुनाव से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया को अपनी ही पार्टी में मिली चुनौती
webdunia

विकास सिंह

, मंगलवार, 27 फ़रवरी 2024 (13:30 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश की सियासत में ‘महाराज’ के नाम  से जाने पहचाने जाने वाले दिग्गज भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक बार फिर अपने ही गढ़ में अपनी ही पार्टी के अंदर खुली चुनौती मिली है। चुनौती भी ठीक लोकसभा चुनाव से पहले जब सिंधिया गुना-शिवपुरी से चुनावी मैदान में उतरने की संभावना तलाश रहे है।
ALSO READ: लोकसभा चुनाव 2024: हाईप्रोफाइल ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा को चुनौती दे पाएगी कांग्रेस?

गौरतलब है कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ के रुप में पहचानी जाती है। गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा इस बार केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनावी मैदान में उतार सकती है। गौरतलब है कि गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ के रुप में पहचानी जाती है।2019 के लोकसभा चुनाव में सिंधिया को अपने गढ़ में ही अपने ही सिपाहसालार केपी यादव के हाथों हार का सामना करना पडा था। इसके बाद मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हो गए थे और भाजपा ने उन्हें राज्यसभा भेजा था। सियासत के जानका मानते है कि सिंधिया एक बार फिर चुनावी राजनीति में वापस आना चाहते है और लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखते है।
ALSO READ: मध्यप्रदेश में भाजपा के 12 सांसदों के टिकट पर चलेगी कैंची, नए चेहरों पर पार्टी लगाएगी दांव

चुनाव से पहले सिंधिया इन दिनों गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में काफी सक्रिय है और लगातार कार्यक्रमों में शामिल हो रहे है। पिछले दिनों सिंधिया ने जिस तरह से मंच से गुना कलेक्टर को फटकार लगाई थी उससे उनके तेवर साफ हो गए थे। इसके साथ ही लगातार वह विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास कर क्षेत्र की जनता को सौगात दे रहे है। सिंधिया भले ही जमीन पर सक्रिय हो लेकिन उन्हें अपनी ही पार्टी के अंदर चुनौती मिल रही है।
webdunia

सिंधिया को भाजपा सांसद ने दी सीधी चुनौती-केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खुली चुनौती उनके ही पार्टी के सांसद और गुना-शिवपुरी सांसद केपी यादव की तऱफ से मिली है। दरअसल पूरा मामला गुना-शिवपुरी में नवनिर्मिति पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन जुड़ा है। केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पहले  से तय कार्यक्रम के मुताबिक 3 मार्च को पासपोर्ट कार्यालय का उद्घाटन करना था। लेकिन गत शनिवार को रविदास जयंती के दिन भाजपा सांसद केपी यादव ने बिना किसी तय कार्यक्रम के पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कर दिया। डाकघर का निरीक्षण के बहाने पहुंचे भाजपा सांसद केपी यादव ने छुट्टी के दिन पूरी प्लानिंग के साथ पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कर दिया।
ALSO READ: कमलनाथ की भाजपा में एंट्री पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लगाया ब्रेक?

भाजपा सांसद केपी यादव के द्वारा पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन करने पर सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने नाराजगी जाहिर की है। सिंधिया समर्थक महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम 3 तारीख को रखा गया था, जिसमें विदेश मंत्री समेत केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होने वाले थे, सांसद केपी यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहने वाले थे, लेकिन समय से पहले केपी यादव द्वारा पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन कर दिया गया। उन्होंने सांसद के पी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि निश्चित रूप से केंद्र सरकार के किसी कार्यालय का अनऑफिशियली लोकार्पण करना मुझे नहीं लगता कि यह अक्लमंदी का काम है।

ऐसा नहीं है कि भाजपा सांसद केपी यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच तनातनी पहली बार सामने आई है। इससे पहले दोनों ही नेता एक दूसरे के खिलाफ सार्वजनिक रूप से बयानबाजी करते आए है। इसको लेकर केपी यादव को कई पार्टी पार्टी आलाकमान की ओर से समझाइश भी दी जा चुकी है। ऐसे में अब लोकसभा चुनाव से पहले दोनों ही नेताओं के आमने-सामने आने का नुकसान पार्टी को लोकसभा चुनाव में हो सकता है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गगनयान के 4 अंतरिक्ष यात्रियों से मिले पीएम मोदी, जानिए क्या है चारों के नाम?