Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

चुनावी साल में मध्यप्रदेश में लाभार्थी पोस्टकार्ड के जरिए मोदी-शिवराज को कहेंगे थैंक यू

चुनाव से पहले लाभार्थी वोट बैंक को एकजुट करने के लिए भाजपा सरकार का मेगा प्लान

हमें फॉलो करें चुनावी साल में मध्यप्रदेश में लाभार्थी पोस्टकार्ड के जरिए मोदी-शिवराज को कहेंगे थैंक यू
webdunia

विकास सिंह

, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (13:55 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा जिस लाभार्थी कार्ड के सहारे सत्ता में फिर वापसी का प्लान तैयार कर रही है उसको लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया है। चुनाव से पहले केंद्र और राज्य की योजनाओं के लाभार्थियों को एकजुट कर अपना वोट बैंक तैयार करने के लिए सरकार लाभार्थियों के सहारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ब्रांडिग में जुट गई है। इसके लिए सरकार ने जिले के अधिकारियों  को केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के हितग्राहियों की ओर से प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पोस्टकार्ड के जरिए धन्यवाद देने के आदेश दिए है।  

सरकार की ओर से जारी आदेश के बाद हरदा जिले में विभिन्न विभागों को हितग्राहियों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आभार एवं धन्वयाद देने के लिए करीब डेढ़ लाख (1,41,500) पोस्टकार्ड लिखवाने का टारगेट दिया गया है। इतना ही नहीं टारगेट पूरा करने के लिए जिले की अलग-अलग जनपद पंचयतों को 15-15 हजार पोस्टकार्ड लिखवाने का टारगेट दिया गया। इसके अलावा हरदा जिला पंचायत ने अन्य 21  विभागों को भी धन्यवाद पोस्टकार्ड लिखने का टारगेट दिया है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद करने के लिए हितग्राहियों को लिखे गए पोस्टकार्ड की हैंडराइटिंग एक जैसी होने की खबरें भी सामने आ रही है।

हरदा जिला पंयायत के सीईओ अजय श्रीवास्तव कहते हैं कि विभाग की तरफ से हितग्राहियों को पोस्टकार्ड दिए जा रहे है जिसके माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का हितलाभ लेने वाले हितग्राही प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को धन्यवाद दे सके।  

लाभार्थियों पर सरकार का फोकस क्यों?-मध्यप्रदेश में 5 फरवरी से शुरु हुई विकास यात्रा के दौरान सरकार का पूरा फोकस लाभार्थियों पर है। विकास यात्रा की लगातार समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री लगातार विधायकों को लोगों तक केंद्र और राज्य की योजनाओं को पहुंचाने का निर्देश दे रहे है। विकास यात्रा के दौरान जिले में संचालित योजनाओं में हितग्राहियों को मिलने वाले लाभ के संबंध में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करने के लिए हितग्राहियों से पोस्ट कार्ड लिखवाने के आदेश भी दिए गए है।

गौरतलब है कि पिछले साल हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लाभार्थी कार्ड के सहारे भाजपा ने सत्ता में प्रचंड जीत के साथ वापसी की थी। वहीं अब मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले निकाली जा रही विकास यात्रा के दौरान केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लोगों को हितलाभ देकर उनको लाभार्थी वोटबैंक में बदलने पर पूरा फोकस कर रही है। इसके साथ ही विकास यात्रा के दौरान शहर से लेकर गांव तक हितग्राही सम्मेलन का आयोजन भी किया जा रहा है। विकास यात्रा के दौरान भाजपा विधायक अपने भाषणों में केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं के बारे मे लोगों को विस्तार से बता रहे है।

चुनाव से पहले सरकार का लाभार्थियों पर फोकस करने के बड़ी वजह यह है कि पिछले साल प्रदेश में हुए निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का बड़ा कारण भी लाभार्थी कार्ड को माना गया था। निकाय चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ‘वेबदुनिया’ से बातचीत में कहा था कि नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत ‌चुनाव में भाजपा की ऐतिहासिक जीत इस बात का प्रमाण है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश की मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समाज के गरीब और वंचित वर्ग और किसानों को मिला है और जनता भाजपा के साथ है।

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने विकास यात्रा को लेकर शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि विकास यात्रा का जगह-जगह विरोध हो रहा है। विकास यात्रा के दौरान प्रशासन और शासकीय संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। कमलनाथ ने दावा किया कि अब तक 160 से अधिक जगहों  पर विकास यात्रा का स्थानीय स्तर पर विरोध हुआ है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस का परिवारवाद: कमलनाथ को मुख्यमंत्री और बेटे नकुलनाथ को सांसद बनाने के लिए दिलाई गई कसम