दीपक जोशी भाजपा परिवार के अभिन्न अंग, बोले वीडी शर्मा, संगठन के साथ सरकार भी मनाने में जुटी

विकास सिंह
बुधवार, 3 मई 2023 (08:44 IST)
bhopal political news:मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी बेटे दीपक जोशी (Deepak Joshi) के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच अब भाजपा पूरी ताकत के साथ उन्हें मनाने में जुट गई है। भाजपा के बड़े नेता दीपक जोशी को मनाने की कोशिश में लगे हुए है, वहीं दीपक जोशी ने पूरे मामले पर चुप्पी साध ली है।

चुनाव से ठीक पहले पूर्व मंत्री दीपक जोशी के बगावती तेवर के बाद पार्टी के बड़े नेता एक सुर में पार्टी की सम्मानित नेता बताकर उन्हें मनाने में जुटे है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि दीपक जोशी परिवार के सदस्य है। उनके पिता कैलाश जोशी ने भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश को खड़ा किया, वह हमारे लिए आइडियल है। दीपक जोशी भी कैबिनेट के मंत्री रहे, कभी-कभी छोटी मोटी बातें हो जाती हैं हम लोग मनुष्य हैं कोई हंड्रेड परसेंट एक्यूरेट नहीं होता। दीपक जोशी हमारे परिवार के एक अभिन्न अंग है और एक अच्छे नेता है। इसलिए मुझे लगता है ऐसी कोई बात नहीं होगी ना है। छोटी मोटी बातें चलती रहती है। ऐसी बातें उनके अंदर नहीं आई है और आई भी होगी तो संवाद के माध्यम से उन चीनों पर समाहित करते हैं।
 ALSO READ: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में अपनों की नाराजगी भाजपा पर पड़ रही भारी!
संगठन के साथ सरकार भी दीपक जोशी को मनाने में जुटी हुई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दीपक जोशी पार्टी के वरिष्ठ और समर्पित कार्यकर्ता है और हम सब उनके साथ खड़े है। दीपक जोशी की नाराजगी की कहीं कोई बात ही नहीं है। इन नेताओं से चर्चा और संवाद का क्रम जारी है और आगे का रास्ता भी निकलेगा।

गौरतलब है कि सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने बगावती तेवर दिखाते हुए कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए थे। दीपक जोशी ने भाजपा में सम्मान नहीं मिलने की बात कहते हुए कहा कि जहां सम्मान मिलेगा वहां पर वह रहेंगे। दीपक जोशी ने पिता की विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर कोई भी कदम उठाने की बात कही थी। कांग्रेस में शामिल होने की  खबरों के बीच उन्होंने कांग्रेस के सीनियर नेता मुकेश नायक से भी मुलाकात की थी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

History Of Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव का संपूर्ण इतिहास, सबसे लंबे समय तक मुख्‍यमंत्री रहे वसंत नाईक

बुलडोजर जस्टिस पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा बयान, क्या बोले CJI

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

अगला लेख
More