चूड़ियों की खनक से उपजी आत्मनिर्भरता की कहानी...

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (18:49 IST)
-कुंवर राजेन्द्रपालसिंह सेंगर 

बागली (देवास)। लगभग 14 वर्ष पूर्व इंदौर के समाजवादी इंदिरा नगर से विवाह करके बागली स्थित अपने ससुराल पहुंची दो युवतियों ने सामाजिक व आर्थिक रूप से पिछड़ी हुई महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने का नया रास्ता दिखाया। वहीं स्वयं के परिवारों को भी आर्थिक तौर पर सुदृढ़ बनाया।
एक ही मोहल्ले में रहने वाली इन दो युवतियों- रजनी और विमला का विवाह बागली निवासी क्रमशः मोहन प्रजापत और नारायण हलवाई से हुआ था। दोनों ने ही अपने मायके में रहते हुए डिजाइनर चूड़ियां व पाटले बनाना सीखा था।
 
शुरुआती दिनों में परिवार के संचालन में जूझ रहे पतियों को एक सहारा देने के लिए उन्होंने नगर में चूड़ी निर्माण का काम शुरू करने का प्रयास किया। पहले-पहल ससुराल में विरोध भी झेलना पडा। साथ ही परिवार द्वारा जीविकोपार्जन के लिए किए जा रहे परंपरागत कार्यों में ही जुटने की सलाह व आदेश भी मिलने लगे। लेकिन दोनों के मन में कुछ करने की लगन थी। इसलिए उनके पतियों मोहन व नारायण ने अंततः सहयोग देना स्वीकार कर ही लिया।
 
बस, यहीं से आत्मनिर्भरता की कहानी आरंभ हुई। 2200 रुपए प्रति लीटर का रसायन, चूड़ी व पाटलों के खाली खोखे और डिजाइनर सामग्री लेकर रजनी व विमला अपने-अपने घरों पर छोटे से चूड़ी उद्योग को जमाने में लग गईं।
शुरुआती दौर में पड़ोसी महिलाओं व समाज की महिलाओं को चूड़ी विक्रय किया। धीरे-धीरे चूड़ियों की चर्चा नगर में फैल गई। इससे सबसे ज्यादा उन महिलाओं व किशोरियों को फायदा मिला। जो कि कम शिक्षित थीं। साथ ही सामाजिक वर्जनाओं के चलते मजदूरी करने भी नहीं जा पाती थीं। हाथ से बनी चूड़ियों का जब प्रचार होने लगा तो बहुत सी किशोरियां और महिलाओं ने सीखने की शुरुआत भी की। 
 
रजनी व विमला के घरों में तो अब चूड़ियों की दुकान खुल चुकी है। जिसमें 8 से 15 महिलाएं नियमित रोजगार पाती हैं। साथ ही नगर में लोकेन्द्रसिंह जोधा व लालसिंह जोधा के परिवार सहित लगभग एक दर्जन स्थानों पर चूड़ियां बनाने का कार्य आरंभ हुआ। सभी कारखानों पर कुल मिलाकर लगभग 100 किशोरियां व महिलाएं रोजगार पाती हैं। साथ ही परिवार में भी 8 से 30 हजार रुपए की आय भी होती है। पहले प्रतिबंध लगाने वाले पति अब चूड़ी बेचते हुए नजर आते हैं। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More