उपचुनाव में 27% OBC आरक्षण बनेगा भाजपा का ट्रंपकार्ड, गांव-गांव क्रेडिट कैंपेन चलाएगी भाजपा

विकास सिंह
शनिवार, 4 सितम्बर 2021 (18:23 IST)
भोपाल। चुनाव आयोग ने भले ही मध्यप्रदेश में उपचुनाव की तारीखों का एलान नहीं किया हो लेकिन प्रदेश भाजपा अब चुनाव को लेकर मिशन मोड में आ गई है। खंडवा लोकसभा सीट के साथ पृथ्वीपुर, जोबट और रैगांव विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर पार्टी में मंथन का दौर तेज हो गया है। शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों और विभिन्न मोर्चा अध्यक्षों की बैठक हुई। बैठक को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा समेत संगठन महामंत्री सुहास भगत हुए शामिल है।
 
बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने नाटक किया और कोर्ट में एडव्होकेट जनरल तक को खड़ा नहीं किया, लेकिन भाजपा की सरकार ने ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण के लिए बड़ा फैसला किया। यह बात पिछड़ा मोर्चा को गांव गांव जाकर बतानी होगी। सभी मोर्चा, प्रकोष्ठ पूरी ताकत से सक्रिय हो जाए और सरकार के साथ मिलकर काम करें। पूरे महीने के कार्यक्रम तय करें और उनमें बूथ स्तर तक के लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
 
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि सभी मोर्चे बूथ से लेकर पंचायत स्तर तक समिति बनाकर अपने संग़ठन को मजबूती प्रदान करें। युवा मोर्चा 1 बूथ 10 यूथ का अभियान जमीनी स्तर तक ले जाएं। उन्होंने कहा कि सभी मोर्चा पार्टी के निर्धारित कार्यक्रमों के साथ ही अलग से योजना बनाकर कार्य में जुटें। 
 
बैठक में प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि मोर्चा, प्रकोष्ठ पार्टी के फ्रन्टल आर्गेनाइजेशन है। जिन क्षेत्रों की जिम्मेदारी पार्टी ने तय की है वहां जाकर नए लोगों को जोड़ें। महिला मोर्चा मंडल और नगरीय निकाय तक, किसान, युवा और पिछड़ा मोर्चा पंचायत स्तर तक गठन करें। अजा और अजजा मोर्चा का गठन मंडल एवं पंचायत स्तर तक हो। खासकर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रों में गठन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर उपचुनाव होना है वहां सर्वप्रथम मंडल और पंचायत स्तर तक गठन में सभी मोर्चा जुट जाए। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

सेक्‍स हाइवे पर नेताजी की डर्टी पिक्‍चर, अब सेक्‍स कांड में धाकड़ खुलासा, कौन है वीडियो में दिख रही महिला?

कौन हैं अनुष्का यादव, जिनके साथ 12 साल से रिलेशन में लालू पुत्र तेज प्रताप

प्रधानमंत्री को 60 लाख रुपए चाहिए, 1971 का एक सनसनीखेज घोटाला, जिसने देश को हिला दिया था

न तो सद्भावना है और न ही मि‍त्रता, फिर सिंधु जल संधि कैसी

लव जिहादी मोहसिन के दोनों भाई फरार, पूरा परिवार पुलिस के रडार पर

सभी देखें

नवीनतम

पाकिस्तान सरकार से बातचीत करना व्यर्थ, सेना के साथ करना चाहता हूं बातचीत : इमरान खान

Chhattisgarh : दुर्ग में अवैध रूप से रह रहीं 2 बांग्लादेशी महिलाएं गिरफ्तार

Karnataka : बेलगावी में मठ का प्रमुख बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार

पहलगाम हमले पर भाजपा सांसद रामचंद्र जांगड़ा का विवादित बयान, बोले- हमले के दौरान महिलाएं अगर हाथ जोड़ने की बजाय मुकाबला करतीं तो...

Corona के नए वैरिएंट से डरने की जरूरत नहीं, सावधानी अब भी जरूरी

अगला लेख