छिंदवाड़ा में फिर दांव पर कमलनाथ की प्रतिष्ठा, अमरवाड़ा उपचुनाव में BJP ने कमलेश शाह को बनाया उम्मीदवार

विकास सिंह
शुक्रवार, 14 जून 2024 (11:48 IST)
भोपाल। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगाने वाली भाजपा ने एक बार अपना फोकस छिंदवाड़ा पर कर दिया है। छिंदवाड़ा की अमरवाड़ा विधानसभा  सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में भाजपा ने कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। दरअसल लोकसभा चुनाव के पहले अमरवाड़ा से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने भाजपा की सदस्यता ली थी और विधायक पद से इस्तीफा दिया था। कमलेश शाह के विधायक पद से इस्तीफा देने क कारण अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

भाजपा ने कमलेश शाह पर लगाया दांव-भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट पर उपचुनाव के लिए कमलेश शाह को अपना उम्मीदवार बनाया है। गौड़वाना समाज से आने वाले कमलेश शाह प्रमुख व्यक्ति है। टिकट का एलान होने के साथ कमलेश शाह मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा से मिलने पहुंचे। मुख्यमंत्री निवास पर भाजपा के मुख्यमंत्री और भाजपा अध्यक्ष के साथ छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू सहित अन्य नेताओं ने कमलेश शाह को बधाई दी।

कमलेश शाह अमरवाड़ा विधानसभा सीट से 2013 में पहली बार विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2018 और 2023 में भी वह कांग्रेस के टिकट पर विधायक चुने गए थे। लोकसभा चुनाव के दौरान 29 मार्च को कमलेश शाह भोपाल में भाजपा में शामिल हुए थे और विधायकी पद से इस्तीफा दिया था।  

कांग्रेस की तरफ से चेहरे का इंतजार-पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ के रुप में पहचाने जाने वाले छिंदवाड़ा में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सभी 6 सीटों पर कब्जा जमाया था। ऐसे में अब उपचुनाव में एक बार फिर कमलनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। कांग्रेस की तरफ से अमरवाड़ा विधानसभा चुनाव कौन प्रत्याशी होगा यह अभी साफ नहीं है। कांग्रेस आदिवासी बाहुल्य इस सीट पर आदिवासी नेता चंपालाल कुर्चे और नवीन मरकाम में से किसी एक पर दांव लगा सकती है।

आदिवासी नेता चंपालाल कुर्चे कमलनाथ समर्थक होने के साथ-साथ अमरवाड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष है। नवीन मरकाम कांग्रेस के युवा चेहरे और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य है। उपचुनाव में कमलनाथ अमरवाड़ा सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रख लोकसभा चुनाव में मिली हार का बदला लेने के साथ  अपनी साख को बरकरार रखना चाहते है। लोकसभा चुनाव में भाजपा के बंटी साहू से हराने वाले कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस के पूर्व सांसद नकुलनाथ कह चुके हैं उनका अगला लक्ष्य कांग्रेस को अमरवाड़ा में जितवाना है। कांग्रेस ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर प्रत्याशी चयन के लिए पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे और विधायक सुनील जायसवाल को प्रभारी बनाया है। भाजपा की ओर से प्रत्याशी घोषित होने के बाद अब यह माना जा रहा है कि कांग्रेस भी जल्द इस सीट पर अपने उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकती है।

विधानसभा चुनाव में हारी थी भाजपा-2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में आने वाली सभी 7 विधानसभा सीट जीतकर अपने इस अभेद दुर्ग पर अपना कब्जा बरकरार रखा था। कांग्रेस के पूर्व सांसद नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा जिले की सातों विधानसभा सीट की कमान अपने हाथों में रखी थी और उन्होंने सातों सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था। वहीं लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ को डेढ़ लाख वोटों से हार का सामना करना पड़ा था।  

अमरवाड़ा में कब है उपचुनाव- निर्वाचन आयोग ने अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 21 जून तक नामांकन फॉर्म भरे जाएंगे। वहीं 26 जून तक नामांकन फॉर्म वापस लिए जा सकेंगे। अमरवाड़ा विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को मतदान होगा।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

सीजफायर पर पाकिस्तान के PM शरीफ ने जताई राहत, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को कहा शुक्रिया

पाकिस्तान ने तोड़ा यु्द्ध विराम, भारतीय सेना को मिला कड़ी कार्रवाई का आदेश

भारत का मोस्टवांटेड आतंकी यूसुफ अजहर हवाई हमले में ढेर, कंधार विमान अपहरण कांड का था मुख्य षड्यंत्रकर्ता

पाकिस्तान के हर दुस्साहस का निर्णायक जवाब मिलेगा : भारतीय सेना

सिंधु जल संधि ‍निलंबन समेत अन्य प्रतिबंध पाकिस्तान पर लागू रहेंगे

अगला लेख
More