Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

गजब बेइज्जती! कांग्रेस से BJP में आए दीपक सक्सेना को अमित शाह के वाहन से उतारा

हमें फॉलो करें गजब बेइज्जती! कांग्रेस से BJP में आए दीपक सक्सेना को अमित शाह के वाहन से उतारा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, बुधवार, 17 अप्रैल 2024 (19:56 IST)
Chhindwara Lok Sabha seat: छिंदवाड़ा में अमित शाह के रोड शो के दौरान बेइज्जत हुए कमलनाथ के करीबी रहे सक्सेना कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री कमलनाथ के करीबी और पूर्व विधायक दीपक सक्सेना को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो के दौरान बेइज्जती का सामना करना पड़ा। वायरल वीडियो में एक युवक द्वारा सक्सेना को एक युवक द्वारा वाहन से नीचे खींचते हुए देखा गया है। 
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए एक्स पर लिखा- दीपक सक्सेना की किरकिरी।छिंदवाड़ा की जनता को धोखा देकर बीजेपी में शामिल हुए नेता दीपक सक्सेना को अमित शाह के रोड़ शो के दौरान धक्का देकर नीचे उतार दिया गया। पूरे छिंदवाड़ा की जनता ने बीजेपी में जाने वालों का ये अपमान अपनी आंखों में से देखा है। दीपक सक्सेना जी, इसी सम्मान के लिए बीजेपी में गये थे?
 
एक्स पर तीखे कमेंट : अभिषेक गोयल ने लिखा- कमलनाथ के राज में दीपक सक्सेना MP के सुपर CM कहलाते थे। ताजा ताजा नारंगी बने सक्सेना को ट्रक से हाथ पकड़कर, धक्के देकर उतार दिया गया। कांग्रेस छोड़ने से पहले इन्होंने आरोप लगाया था कि पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा। राजेश बेनीवाल ने लिखा- देखो, बात साफ है, इनको इज्जत नहीं बेइज्जती रास आती है। संजय साहू ने लिखा- ऐसे भगोड़े के साथ ऐसा ही व्यवहार होना चाहिए। 
राधेश्याम अग्रवाल ने लिखा- पाला बदलने वाले का चुनाव अघोषित कर देना चाहिए और भविष्य के लिए भी उसे चुनाव के लिए अयोग्य घोषित कर देना चाहिए। तब इन्हें पता लगेगा लोकतांत्रिक प्रणाली क्या होती है। मजाक मचा रखा है। दिनेश कटोच ने लिखा- ये इसी तरह के व्यवहार के लायक हैं। 
 
शाह का रोड शो : शाह ने छिंदवाड़ा शहर में भाजपा के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू के समर्थन में रोड शो किया था। साहू का मुकाबला कांग्रेस के दिग्गज नेता कमलनाथ के बेटे और मौजूदा सांसद नकुलनाथ से है। छिंदवाड़ा सीट पर लोकसभा चुनावों के पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Lok Sabha Election : बंगाल के राज्यपाल को कूचबिहार न जाने की दी सलाह, चुनाव आयोग ने बताया यह कारण