मुश्किल में भाजपा के ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय, हो सकती है बड़ी कार्रवाई

विशेष प्रतिनिधि
भोपाल। इंदौर में भाजपा के ‘बल्लामार’ विधायक आकाश विजयवर्गीय की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नाराजगी के बाद अब पार्टी भाजपा विधायक के खिलाफ कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है।
 
पार्टी सूत्र बताते हैं कि प्रदेश नेतृत्व इस बारे में पार्टी हाईकमान से चर्चा कर भाजपा विधायक के बारे में कोई बड़ा फैसला ले सकता है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह इस वक्त दिल्ली में ही हैं और बताया जा रहा है कि पूरे मसले को लेकर उन्होंने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ चर्चा भी कर ली है।
 
सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी जल्द ही पूरे मामले में आकाश विजयवर्गीय को कारण बताओ नोटिस जारी करके निलंबन जैसी बड़ी कार्रवाई भी कर सकती है। भाजपा के दिग्गज नेता और पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश को लेकर प्रधानमंत्री की टिप्पणी के बाद अब प्रदेश भाजपा के नेता भी उलझन में पड़ गए हैं। 
 
पूरी घटना के बाद अब तक इस मसले पर कुछ नहीं बोलने वाले पार्टी के बड़े नेताओं के बाद अब अन्य नेताओं ने भी दूरी बना ली है। वहीं अब पीएम की नाराजगी के बाद आकाश ने भी सार्वजनिक कार्यक्रमों और मीडिया से दूरी बना ली है। वहीं पार्टी इंदौर जेल से रिहाई के वक्त आकाश का स्वागत करने वाले स्थानीय नेताओं के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है।

आकाश से नाराज हैं प्रधानमंत्री मोदी : इंदौर में नगर निगम की बल्ले से पिटाई करके सुर्खियों में आए भाजपा ने के विधायक आकाश विजयवर्गीय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाराज हैं। मंगलवार को दिल्ली पार्टी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने भाजपा विधायक का बिना नाम लिए नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि पार्टी की छवि को खराब करने वाले नेताओं को वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।
 
बैठक में पीएम मोदी ने पार्टी नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि सार्वजनिक जीवन में नेताओं को अपने आचरण और मार्यादा को ध्यान में रखना चाहिए। पीएम मोदी ने सख्त संदेश देते हुए कहा कि बेटा किसी का भी हो मनमानी नहीं चलेगी, ऐसे लोग जो पार्टी की छवि को खराब करते हैं ऐसे लोगों की पार्टी में बाहर कर देना चाहिए।
 
प्रधानमंत्री मोदी का यह बयान पिछले दिनों इंदौर में भाजपा विधायक आकाश विजयवर्गीय की निगम अफसर की सार्वजनिक तौर पर बल्ले से पिटाई से जोड़कर देखा जा रहा है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More