MP Election 2023 : BJP में टिकट बंटवारे के बाद बवाल, ज्योतिरादित्य के महल का घेराव, सुरक्षा गार्ड्स से भिड़ंत

Webdunia
रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (18:18 IST)
MP Election 2023 : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी होते ही भाजपा (BJP) नेताओं की नाराजगी लगातार सामने आ रही है। ग्वालियर में टिकट बंटवारे से नाराज नेता मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)  के महल का घेराव किया है।

समर्थकों ने यहां प्रदर्शन किया। मीडिया खबरों के मुताबिक इन समर्थकों की महल के सुरक्षा गार्ड्स से भी भिड़ंत हुई। महिलाओं ने महल के पहले चेक पॉइंट पर जबर्दस्ती अंदर घुसने की कोशिश की।

महिला कार्यकर्ताओं ने मुख्य दरवाजे के सामने जमीन पर बैठकर धरना दिया। मुन्नालाल गोयल के समर्थकों ने न केवल केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल का घेराव किया, बल्कि उनकी गाड़ी के आगे भी लेट गए।
 
मनावर में बगावती तेवर : राज्य में भाजपा की 5वीं सूची जारी होने के बाद धार जिले के मनावर से पूर्व मंत्री रंजना बघेल के भी बगावती तेवर सामने आए हैं। वे मनावर से टिकट चाह रही थीं, लेकिन उन्हें टिकट नहीं दिया गया है।
 
भूपेंद्र यादव के साथ धक्का-मुक्की : कल जबलपुर के कार्यालय में टिकट बंटवारे से नाराज कार्यकताओं ने ने केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश भाजपा चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव की मौजूदगी में जमकर हंगामा किया। हंगामे और धक्कामुक्की के बीच एक गनमैन ने अपनी रिवाल्वर निकालने की भी कोशिश की, लेकिन वहीं पर मौजूद कुछ लोगों ने स्थिति को और बिगड़ने से बचा लिया।
 
यादव पार्टी कार्यालय में अन्य नेताओं के साथ बैठक ले रहे थे, तभी कथित तौर पर भाजपा के ही टिकट से वंचित नेताओं के दर्जनों समर्थक पहुंचकर प्रदेश नेतृत्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे। अनेक लोग वहीं पर धरने पर बैठ गए। हंगामे के बीच कुछ समर्थक भूपेंद्र यादव के नजदीक जाकर बोलने लगे। इसी दौरान झूमा-झटकी पर उतारू कुछ असंतुष्ट लोगों को गनमैन ने रोकने की कोशिश की।
 
इसके चलते असंतुष्टों ने गनमैन को धक्का दे दिया। इससे वे एक सोफे पर गिर गया। इस घटना के बाद गनमैन ने रिवाल्वर निकालने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोक दिया।
 
हंगामे के दौरान भूपेंद्र यादव भी कार्यकर्ताओं को शांत कराते हुए दिखे और वे वहां मौजूद लोगों से कुछ कह रहे थे, लेकिन हंगामे के कारण स्पष्ट सुनाई नहीं दिया।
 
पुलिस में दर्ज हुआ मामला : इस घटनाक्रम के बाद गनमैन की रिपोर्ट पर यहां लार्डगंज थाने में आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।
अभिलाष पांडे को लेकर नाराजगी : जबलपुर उत्तर विधानसभा सीट से अभिलाष पांडे को प्रत्याशी घोषित किया गया है। पार्टी कार्यालय पहुंचे लोग इसी बात का विरोध करते हुए हंगामा कर रहे थे और इसी बात को लेकर धक्कामुक्की और झूमाझटकी हुयी। वर्तमान में इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा है।
छिंदवाड़ा में प्रदर्शन : छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर भी भाजपा के कथित असंतुष्टों ने पार्टी कार्यालय के पास हंगामा करते हुए वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ नारेबाजी की। हंगामा करने वाले लोग, भाजपा नेता रमेश दुबे के कथित समर्थक बताए गए हैं। ये सभी केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इन घटनाओं के वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए हैं।
 
कांग्रेस ने साधा निशाना : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक पीयूष बबेले ने एक्स पर संबंधित घटनाओं के वीडियो पोस्ट करते हुए भाजपा और उसके नेताओं पर तंज कसा है।

उन्होंने लिखा है कि छिंदवाड़ा जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सांसद प्रहलाद पटेल के खिलाफ नारेबाजी की। बबेले ने जबलपुर की घटना के संबंध में अपनी पोस्ट में कहा कि भाजपा नेता भूपेंद्र यादव के सामने नारेबाजी हुई और कार्यकर्ताओं के कपड़े फटे।
 
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा ने सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा है, ‘अरे शिवराज सिंह चौहान जी, आप तो टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस के चटखारे ले रहे थे, आपके यहां तो केंद्रीय मंत्री और आपके ही प्रभारी भूपेंद्र यादव ही भारी असंतोष के हो गए शिकार। यहां तक कि सुरक्षाकर्मी की भी सुरक्षा अन्य लोग कर रहे हैं।’  Edited by:  Sudhir Sharma

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More