अगले 2-3 दिन में कांग्रेस की दूसरी सूची, शिवराज पर कमलनाथ का तंज, बुधनी मेंं कलाकर वर्सेज कलाकार का मुकाबला

विकास सिंह
सोमवार, 16 अक्टूबर 2023 (17:21 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख करीब आती जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं के  बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। कांग्रेस की पहली सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ बुधनी विधानसभा सीट से रामायण-2 सीरियल में हनुमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को टिकट देने के बाज आज कमलनाथ ने सीएम पर तंज कसा।

कमलनाथ ने कहा कि बुधनी में कलाकर वर्सेज कलाकार का मुकाबला होने जा रहा है और दोनों के बीच डिबेट कराए तो एक्टिंग में शिवराज जी हमारे विक्रम मस्ताल को हरा देंगे। वहीं पीसीसी चीफ ने कहा कि शिवराज को भाजपा सीएम फेस क्यों नहीं घोषित कर रही है।

कमलनाथ ने कहा कि हमने 144 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। जिसमें 65 उम्मीदवार 50 उम्र से कम के है और सूची में 19 महिलाएं शामिल हैं। वहीं कांग्रेस में टिकट घोषित होने के बाद कई नेताओं की बगावत पर कमलनाथ ने कहा कि टिकट के लिए 4 हजार से अधिक दावेदार थे और सभी कहते हैं कि में जीतने वाला हूं। कभी भी सर्व सहमति में कोई नाम नहीं आ पाता है। कमलनाथ ने कहा कि मेरे राजनीतिक जीवन में आज तक कोई दावेदार नहीं मिला, जो अपना आवेदन देकर कहे कि मैं हारने वाला हूं। जंहां तक नाराजगी की बात है तो सभी से चर्चा की जा रही है।

वहीं कमलनाथ ने कहा कि शेष सीटों पर अगले दो-तीन दिन में प्रत्याशी घोषित कर देंगे। कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के विधानसभा टिकटों पर कहा कि वहां नकुलनाथ टिकटों की घोषणा करेंगे। छिंदवाड़ा के टिकटों की घोषणा पहले छिंदवाड़ा से होगी फिर दिल्ली से। वहीं छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ने पर कमलनाथ बोले मुझे चुनाव लड़ने का शौक है और न डर,सबने कहा लड़िए तो मैं चुनाव लड़ रहा हूं।

कमलनाथ ने यह प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। आज मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार में नंबर-1 है और सभी व्यक्ति भ्र्ष्टाचार के शिकार या गवाह हैं। कमलनाथ ने कहा कि आज के मतदाता और पहले के मतदाता में बहुत अंतर है और जनता बहुत समझदार है।कमलनाथ ने इंडिया गठबंधन पर कहा कि अलायंस केंद्र स्तर पर है। जहां तक मध्यप्रदेश की बात है तो समाजवादी पार्टी के साथ चर्चा चल रही है और हम चाहते है कि भाजपा को हारने के लिए सपा हमारा साथ दें।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More