भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक बार पुराने चेहरों पर दांव लगाया है। आज नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस ने 144 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ एक बार फिर छिंदवाड़ा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। वहीं नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह लहार से, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह चुरहट से चुनावी मैदान में उतरेंगे। कांग्रेस ने प्रदेश के सबसे हाईप्रोफाइल सीट बुधनी से रामायण सीरियल में हुनमान का किरदार निभाने वाले विक्रम मस्ताल को चुनावी मैदान में उतारा है।
पुराने और दिग्गज चेहरों पर दांव- कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 96 विधायकों में से 69 विधायकों को फिर से मौका दिया है। पार्टी की पहली सूची में 144 प्रत्याशियों में कमलनाथ सहित ज्यादातर पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल है। पार्टी ने नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह को लहार, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल को चुरहट, रामनिवास रावत को विजयपुर, सज्जन सिंह वर्मा को सोनकच्छ से चुनावी मैदान में उतारा है। इसके साथ बाला बच्चन, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, तरुण भनोट, जयवर्धन सिंह विक्रांत भूरिया को भी चुनावी मैदान में उतारा है।
शिवराज के सामने 'हनुमान'-कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने बुधनी से रामायण-2 में हनुमान का किरदार निभाने वाले टीवी एक्टर विक्रम मस्ताल को चुनावी मैदान में उतारा है। गौरतलब है कि आनंद सागर की रामायण में हनुमान का किरदार निभाने वाले एक्टर विक्रम मस्ताल बुधनी के रहने वाले है और चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे।
नरोत्तम के सामने अवधेश नायक- प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के सामने कांग्रेस ने भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल अवधेश नायक को टिकट दिया है। अवधेश नायक को भाजपा सरकार में राज्यमंत्री का दर्जा था। संघ की पृष्ठिभूमि से ताल्लुक रखने वाले अवधेश नायक भाजपा के बड़े ब्राह्म्ण चेहरे के तौर पर देखे जाते है। 2016 में शिवराज सरकार ने अवधेश नायक को मध्यप्रदेश पाठ्यपुस्तक निगम का उपाध्यक्ष बनाकर राज्यमंत्री का दर्जा दिया था, लेकिन चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हो गए थे। अवधेश नायक डबरा विधानसभा सीट से नरोत्तम मिश्रा के खिलाफ 2008 में चुनाव लड़ चुके है लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।
जातीय समीकरण को साधा-कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में जातीय समीकरण को साधने को कोशिश की है। पार्टी ने सामान्य वर्ग के 47 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस के 144 घोषित प्रत्याशियों में से ओबीसी वर्ग के 39 प्रत्याशी अनुसूचित जाति के 22 प्रत्याशी और आदिवासी वर्ग के 30 प्रत्याशी शामिल हैं। अल्पसंख्यक वर्ग के 6 प्रत्याशी शामिल हैं। पार्टी ने 19 महिलाओं को टिकट दिया है। 144 में से 65 प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी उम्र 50 वर्ष से कम है।