ind-pak crisis

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

MP election 2023 : इंदौर जिले की 5 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार तय, स्क्रीनिंग कमेटी में फैसला

Advertiesment
हमें फॉलो करें Madhya Pradesh Assembly elections
webdunia

अरविन्द तिवारी

इंदौर , मंगलवार, 3 अक्टूबर 2023 (21:53 IST)
Madhya Pradesh Assembly elections 2023 : भाजपा के बाद अब इंदौर जिले में भी कांग्रेस उम्मीदवारों का ऐलान जल्द हो सकता है। स्क्रीनिंग कमेटी में 9 में से 5 सीटों पर उम्मीदवारों का नाम लगभग तय हो गया है।

इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष और राज‍नीतिक विश्लेषक अरविंद तिवारी ने वेबदुनिया को बताया कि कमेटी ने 9 में से 5 विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों के नामों को हरी झंडी दे दी है।
केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेताओं की सहमति से यह तय किया गया है कि उम्मीदवारों की पहली सूची श्राद्ध पक्ष होने के बाद ही जारी की जाएगी।
Madhya Pradesh Assembly elections

इंदौर 1 से संजय शुक्ला का नाम लगभग फाइनल हो चुका है, जिनका सामना भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय से होगा। राऊ सीट से जीतू पटवारी को टिकट मिलेगा।
Madhya Pradesh Assembly elections

देपालपुर से विशाल पटेल के नाम तय हो गया है। इंदौर 2 से नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे चुनाव मैदान में होंगे। सांवेर से प्रेमचंद गुड्‍डू की बेटी रीना बौरासी को टिकट दिया जा सकता है।

इंदौर 3 की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। यहां पर पिंटू जोशी, अश्विन जोशी और अरविंद बागड़ी को लेकर चर्चाएं हैं। पिंटू जोशी को रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। उनके बड़े भाई अश्विन जोशी पिछला चुनाव आकाश विजयवर्गीय से हार गए थे।   

इंदौर की विधानसभा सीट 4 से अक्षय कांति और राजा मंधवानी के बीच रेस है। इस सीट पर स्क्रीनिंग कमेटी की अगली बैठक में ही फैसला हो सकेगा।  
Madhya Pradesh Assembly elections
इंदौर विधानसभा सीट 5 में स्थिति कश्मकश की है। यहां कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष स्वप्निल कोठारी के बीच कश्मकश की स्थिति है। दोनों के समर्थन में पार्टी के बड़े नेता एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। 
 
महू विधानसभा को लेकर परिदृश्य स्पष्ट है, लेकिन वहां उम्मीदवार का फैसला होने में कुछ वक्त लग सकता है। माना जा रहा है कि भाजपा से कांग्रेस में आए रामकिशोर की उम्मीदवारी पर पार्टी के अधिकतर नेता सहमत हैं। इस सीट पर जल्द फैसला हो सकता है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्वालियर में गरजे पीएम मोदी, बोले- विपक्ष जाति के आधार पर समाज को बांट रहा