Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

कांग्रेस जात-पात के नाम पर देश को बांटने का पाप कर रही, ग्वालियर में बोले PM मोदी, कांग्रेस के समय ग्वालियर-चंबल में अन्याय-अत्याचार था

हमें फॉलो करें कांग्रेस जात-पात के नाम पर देश को बांटने का पाप कर रही, ग्वालियर में बोले PM मोदी, कांग्रेस के समय ग्वालियर-चंबल में अन्याय-अत्याचार था
webdunia

विकास सिंह

, सोमवार, 2 अक्टूबर 2023 (16:59 IST)
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्वालियर-चंबल में भाजपा के चुनाव प्रचार का बिगुल फूंकते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। ग्वालियर के फूलबाग में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस के शासन काल में ग्वालियर चंबल में अन्याय और अत्याचार का बोलबाला था। मध्यप्रदेश के लोगों को अब ऐसे लोगों से होशियार रहना है। पीएम मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश स्वच्छता में नंबर-1 हुआ है लेकिन कांग्रेस के लोगों को यह भी अच्छा नहीं लगा। अगले 5 साल मध्यप्रदेश के विकास के लिए बहुत अहम है।

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश में विकास के काम किए है। पीएम ने कहा कि जब दिल्ली और भोपाल में सामान सोच वाली सरकार होती है तो विकास के काम तेजी से होते है,डबल इंजन यानि मध्यप्रदेश का डबल विकास। पीएम ने कहा कि बीते वर्षों में हमारी सरकार बीमारू राज्य के टॉप-10 राज्यों में ले आई है। पीएम ने कहा कि अब हमारा लक्ष्य मध्यप्रदेश को टॉप-3 राज्यों की श्रेणी में लाना है। पीएम ने कहा कि यह गारंटी एक जिम्मेदार नागरिक आपका हर वोट एमपी को टॉप-3 राज्यों की श्रेणी में लाएगा।

पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि मध्यप्रदेश का विकास वह लोग नहीं कर सकते जिनके पास न कोई नीति है और न ही कोई विजन। पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके पास एक ही काम है देश के विकास से नफरत। आज पूरी दुनिया भारत का गौरवगान कर रही है। दुनिया को भारत में अपना भविष्य दिखता है लेकिन जिनको राजनीति में उलझे है उनको दुनिया में भारत का डंका बजना अच्छा नहीं लगता। यह विकास विरोधी लोग यह सिद्ध करने में जुटे है कि ऐसा हुआ ही नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कहा कि पिछले 9 सालों में भारत दुनिया में 10वीं की इकोनॉमी पांचवे नंबर की इकोनॉमी बन गया है। मोदी ने यह गारंटी दी है कि अगली सरकार में दुनिया के टॉप-3 इकोनॉमी में भारत का नाम होगा। पीएम ने कहा कि विकास विरोधी लोगों को देश ने 6 दशक दिए थे लेकिन वह नहीं कर पाए। तब भी गरीबों की भावना से खेलते थे और  आज भी  खेल रहे है। तब भी जात-पांत के नाम पर देश को बांटते थे और आज भी यह पाप कर रहे है। यह तब भी एक परिवार का गौरवगान करते थे और आज भी यहीं कर रही है।

मोदी ने गरीबी, आदिवासी और पिछड़े परिवारों को पक्के घर की गारंटी दी है। पीएम ने कहा कि वह बहनों से गारंटी लेना चाहते है कि घर मिलने के बाद अपने बच्चों को अच्छी से पढ़ाना और उनको कौशल सीखना है। पीएम ने कहा कि आरक्षण के नाम बहनों से झूठे वादे कर वोट लिए लेकिन मोदी ने बहनों को दी गारंटी नारी शक्ति कानून से  पूरी की।

सीएम शिवराज के निशाने पर कांग्रेस-जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैभवशाली और गौरवशाली भारत का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जितने विकास के काम भाजपा सरकार ने किए है उतने कांग्रेस ने नहीं किए। मुख्यमंत्री ने कहा प्रदेश में भाजपा सरकार ने 5 लाख किलोमीटर सड़कें बनाई। प्रदेश में 47 लाख हेक्टेयर में सिंचाई की सुविधा मिल रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है। मोदी सरकार गरीबों को निशुल्क राशन उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार ने गरीबों को पट्टा देकर जमीन का मालिक बनाया। मुख्यमंत्री ने कोरोना वैक्सीनेशन और आयुष्मान योजना का जिक्र करने के साथ कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने गरीबों को आवास से वंचित करने के साथ किसान सम्मान निधि से वंचित किया। आज मध्यप्रदेश विकास के पथ पर  तेजी से आगे बढ़ रहा है। विकास की दौड़ में आज मध्यप्रदेश विकसित राज्य की श्रेणी में आ गया है।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्वालियर दौरे पर PM मोदी, देंगे 19,260 करोड़ रुपए की सौगात