MP में सीट बंटवारे को लेकर अखिलेश हुए नाराज, कांग्रेस ने दिया यह जवाब...

Webdunia
रविवार, 22 अक्टूबर 2023 (00:41 IST)
Akhilesh Yadav's statement regarding seat distribution : समाजवादी पार्टी (SP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेस से सवाल किया कि वह बताए कि सपा के साथ गठबंधन करेगी या नहीं। अखिलेश का यह बयान ऐसे समय आया है जब मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाने को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच गतिरोध उत्पन्न होने की खबरें आ रही हैं। अखिलेश यादव के खुलकर नाराजगी जताए जाने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उसके वरिष्ठ नेता इस मसले का समाधान निकाल लेंगे।

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कांग्रेस धोखे में न रखे क्योंकि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी से लड़ने वाली पहली पार्टी सपा है और कांग्रेस को जब जरूरत होगी तब सपा ही उसके काम आएगी। यादव ने कहा, हमें बता देते कि प्रदेश स्तर पर हमें कोई गठबंधन नहीं करना है। राष्ट्रीय स्तर पर जो चुनाव होगा उसमें ही गठबंधन होगा।

यादव ने कहा कि मैं एक बात पूछता हूं कि अगर आपको गठबंधन नहीं करना था तो हमें (‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक में) बुलाया ही क्यों था। इसका जवाब तो कोई दें। वे हमारे खिलाफ साजिश तो न करें, हमें धोखा तो न दें। अगर उन्हें गठबंधन करना है तो करें, नहीं करना है तो हमें साफ बता दें, ताकि हम अपनी तैयारी करें और भाजपा को हरा सकें।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं देने से नाराज सपा प्रमुख ने पिछले दिन संकेत दिया था कि कांग्रेस को उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी से वैसा ही बर्ताव मिल सकता है। सपा प्रमुख की नाराजगी के बाद कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अजय राय ने शुक्रवार को पलटवार करते हुए कहा कि सपा उनकी पार्टी को दोष नहीं दे सकती क्योंकि उसने कांग्रेस से पहले अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की थी और अलग से चुनाव लड़कर भाजपा को मजबूती दे रही है।

कांग्रेस द्वारा मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) को कोई भी सीट नहीं देने को लेकर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खुलकर नाराजगी जताए जाने के बाद कांग्रेस ने शनिवार को उम्मीद जताई कि उसके वरिष्ठ नेता इस मसले का समाधान निकाल लेंगे।

कांग्रेस ने यह भी कहा कि कुछ जमीनी हकीकतों से मुंह नहीं मोड़ा जा सकता। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि सपा प्रमुख यादव विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के वृहद परिवार के सदस्य हैं। उन्होंने कहा,परिवार के सदस्यों में थोड़ी-बहुत नाराजगी और खींचतान चलती रहती है। (एजेंसियां)
Edited By : Chetan Gour

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

राजस्थान सरकार में हुआ विभागों का बंटवारा, जानिए किसे क्‍या मिला?

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को मिले विभाग, मध्य प्रदेश में अभी भी इंतजार

मोहन के मंत्री तय, 18 कैबिनेट, 6 स्वतंत्र प्रभार, 4 राज्य मंत्रियों ने ली शपथ

मिलान से मेवात आईं, अशोक गहलोत के मंत्री को दी पटखनी, कौन हैं नौक्षम चौधरी?

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा किस दिन लेंगे शपथ? तारीख आ गई सामने

अगला लेख
More