Brijesh Pathak: उत्तरप्रदेश में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक समय-समय पर एक-दूसरे पर बयानों को लेकर पलटवार करते रहते हैं जिसके चलते अखिलेश यादव ने पाठक ने बीते दिनों अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि 'कूदने में इतने ही अच्छे हैं तो एशियन गेम्स में जाकर मेडल लाना चाहिए।'
अखिलेश पर साधा निशाना : इसके बाद अखिलेश यादव ने भी पलटवार करते हुए कहा था कि 'हम सर्वेंट डिप्टी चीफ मिनिस्टर की बातों का जवाब नहीं देते'। इसके बाद पाठक ने आज शु्क्रवार को बिना कुछ बोले अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और x ट्विटर हैंडल पर खुद को सर्वेंट बृजेश पाठक नाम से संबोधित किया है। इसके बाद से उत्तरप्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल शुरू हो गई है और माना जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव की तरफ से जवाब आएगा।
बीजेपी व सपा के नेता आमने-सामने आए : वहीं एक ट्विटर अकाउंट पर पाठक के नाम के आगे 'सर्वेंट' लिखा देखकर बीजेपी व समाजवादी पार्टी के नेता आमने-सामने आ गए हैं और राजनीतिक बयानबाजी एक-दूसरे के प्रति शुरू हो गई है, वहीं बीजेपी के नेता अखिलेश यादव पर निशाना चाहते हुए कह रहे हैं कि 'हम सभी जनता के सेवक हैं, हम सभी जनता के नौकर हैं और हम सभी जनता की सेवा करने के लिए ही राजनीति में आए हैं।'
सपा ने दिया राजनीतिक स्टंट करार : दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के नेता इस एक राजनीतिक स्टंट करार दे रहे हैं और कह रहे हैं कि बीजेपी के पास लोकसभा चुनाव 2024 में कोई मुद्दा नहीं था जिस मुद्दे से वे जनता के बीच जाते और कहते कि हमने आपके लिए यह यह काम किया, क्योंकि इस बार चुनाव में बीजेपी की बुरी हार होने जा रही है तो अब वे इस तरह के कम सोशल मीडिया पर कर रहे हैं ताकि चर्चा का विषय बन रहे।
Edited by: Ravindra Gupta